ख्वाजा शहंशाह अली  पत्नी कमर जहां  सहित हज यात्रा जाते समय इंटक महामंत्री अमरजीत सिंह ने अमलाई में किया स्वागत
अनूपपुर। नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 9 में निवास करने वाले इंटक महामंत्री व समाजसेवी अमरजीत सिंह ने मंगलवार को एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में सीनियर ओवरमैन के पद पर पदस्थ  ख्वाजा शहंशाह अली व उनकी पत्नी श्रीमती कमर जहां हज यात्रा 2023 हेतु अपने ग्रह स्थान चिरमिरी से मक्का और मदीना जाते समय इंटक महामंत्री समाजसेवी अमरजीत सिंह ने दोनों का स्वागत किया और इस मौके पर ख्वाजा शहंशाह अली ने अमरजीत सिंह से चर्चा करते हुए बताया कि वे हज के दौरान मक्का और मदीना की पाक जगह पर जाकर अपने ग्रह नगर जिले एवं देश की खुशहाली हेतु दुआ करेंगे, इस पवित्र यात्रा के लिए उनके मित्र अमरजीत सिंह, मोहम्मद सलीम खान, मोहम्मद रहमान, अनिल केवट साहित्य शुभचिंतकों मित्रों ने अपनी शुभकामनाएं और मुबारकबाद दी है तथा ईश्वर से प्रार्थना की है कि अल्लाह उनका यह हज यात्रा सफल हुआ कुबूल करें।