जैतहरी में एसडीएम कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण हो जाने से राजस्व सेवाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा- दिलीप जायसवाल

जैतहरी में एसडीएम कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण हो जाने से राजस्व सेवाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा- दिलीप जायसवाल
जैतहरी में राजस्व महा अभियान मेगा कैम्प एवं नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री दिलीप जायसवाल हुए शामिल
मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक करोड़ से ज्यादा लागत के नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का किया लोकार्पण
अनूपपुर / जैतहरी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण हो जाने से क्षेत्र की जनता को राजस्व सेवाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित होगा। उक्ताषय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने जैतहरी में राजस्व महा अभियान मेगा कैम्प एवं नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक करोड़ 15 लाख रुपये लागत के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय जैतहरी के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, रामदास पुरी, जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष राजीव सिंह, नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर पात्र किसानों को वर्ष में 12 हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है। ओला, पाला एवं सूखा से फसल की क्षति होने पर सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति राशि दी जा रही है। इस अवसर पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजस्व अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निष्पक्ष भाव एवं निर्भीकता के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। नर सेवा ही नारायण सेवा है इस भावना के साथ लोगों को राजस्व सेवाओं का लाभ दें।