विकास कार्यों में नहीं छोड़ेंगे कसर विधायक
जैतहरी। नवनिर्वाचित विधायक देवेन्द्र पटेल सोमवार को प्रतापगढ़ में मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर गांवों की समस्याएं जानी और हर संभव तरीके हल करने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक पटेल का स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने प्रतापगढ़ में बस स्टेण्ड, रानी दुर्गावती का स्टेच्यू का अनावरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजा धर्मवीर सिंह, राजा नीलमणिशाह, संतोष पटेल, रामदीन दादा, सरपंच अमीन खान, जनपद सदस्य सुल्तान खान, धरम दास इम्ने, अकबर खां, धर्मेंद्र राठौड़, कल्लू महाराज, दानिश खान, बब्लू पटेल, गणेश इम्ने, राजू पटेल, मोतीलाल मेहरा सहित अनेक लोग मौजूद रहा।