नवपदस्थ प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती दर्शनलिता आहलुवालिया ने ली  प्रथम परिचय बैठक

अनूपपुर /, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर बिलासपुर जोन की एकलौती मान्यता प्राप्त संगठन है  , जो रेल कर्मचारियों की सेवा अपने पंचशील कार्यक्रम तहत करती , मैं पूर्व में भी बिलासपुर, रायपुर मंडल में कार्य कर चुकी है इसलिए लगभग सभी पदाधिकारियों से परिचित हूं , कार्मिक विभाग रायपुर, नागपुर , बिलासपुर मंडल में रेल कर्मचारियों के वेलफेयर का कार्य करती है , जिसमें रेलवे मजदूर कांग्रेस का भरपूर सहयोग मिलता है हम दोनों का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों का भला करना है उक्त उद्गार बिलासपुर जोन की नवपदस्थ प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती दर्शनलिता आहलुवालिया ने प्रथम परिचय बैठक में कही

रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी ने स्वागत भाषण में श्रीमती आहलुवालिया को रेल कर्मचारियों के बीच लोकप्रिय अधिकारी बताया  इनमें त्वरित निर्णय ओर शानदार प्रशासनिक क्षमता  बेमिसाल है
इस अवसर पर बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार , रायपुर मंडल समन्वयक डी विजय कुमार , केन्द्रीय कोषाध्यक्ष डी के स्वाइन, संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री ने नवपदस्थ प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती आहलुवालिया का शाल श्रीफल फुले के स्वागत किया
इस प्रथम परिचय बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस ने रेलवे कर्मचारियों के तीन मुद्दों को उठाया जिसमें कमर्शियल विभाग के एम टी एस को ट्रेन मैनेजर के प्रमोशन परिक्षा में शामिल करें, ईएलएस विभाग में टेक्नीशियन वन , एमसीएम पदों क्रिएशन किया जाए , कार्मिक विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक के 4600 ग्रेप पे सभी को अवसर दिया जाए , परिचय बैठक में बिलासपुर के जोनल संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव  , अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री बी डी प्रसाद , आर के सांडे ,उपमंडल समन्वयक रायपुर भीमराव बोदलकर, केन्द्रीय पदाधिकारी समीर पाण्डेय भी उपस्थित रहे