राकेश कुमार उपाध्याय..... नवयुवक समिति सेमरा द्वारा निकली गई भगवान राम की शोभायात्रा......

राकेश कुमार उपाध्याय..... नवयुवक समिति सेमरा द्वारा निकली गई भगवान राम की शोभायात्रा.......
अनूपपुर- अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश में धूम मची हुई है बल्कि यू कहां जाए की की पूरा भारत राम मय हो गया है इसी कार्यक्रम में जनपद पंचायत अनूपपुर के सेमरा ग्राम में भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई जिससे आसपास के पूरे ग्रामीण इलाका राम में हो गया है सभी के जुबान पर सिर्फ श्री राम ही सुनाई देता है पत्रकार राकेश उपाध्याय के द्वारा शोभायात्रा में शामिल ग्रामीणों से बात किया गया तो सभी ने एक स्वर में जय श्री राम के नारे लगाए एवं देश के विकास और प्रगति के लिए भगवान राम की शोभायात्रा निकाल 22 जनवरी को राम प्राण प्रतिष्ठा के पहले शोभा यात्रा के माध्यम से मन्नत मांगी इसी परिपेक्ष में वरिष्ठ एडवोकेट केदार प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र के लोगों की यही मनसा थी की भगवान राम की झांकी निकाला जाए जिससे लोगों में भक्ति भाव जगह और हिंदुत्व के प्रचार प्रसार में भी बड़ी भूमिका रहेगी शोभायात्रा में पूरे क्षेत्र के लोग शामिल थे एवं नवयुवक समिति के सभी सदस्यों की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही जिसमें प्रमुख रूप से विनोद कुमार गौतम रवि कुमार गौतम ऋतुराज त्रिपाठी रोहित त्रिपाठी ऋतिक गौतम एवं क्षेत्र के भाजपा दल के कई सदस्य मौजूद रहे