डॉक्टर मदन कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में क्रिकेट महाकुंभ सेमरा मे हुई शुरुआत

डॉक्टर मदन कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में क्रिकेट महाकुंभ सेमरा मे हुई शुरुआत......
नवयुवक समिति सेमरा के तत्वाधान में क्रिकेट महाकुंभ का यह चौथा संस्करण कि शुरुआत हुई वैसे तो सेमरा में क्रिकेट की शुरुआत 1977 से अनवरत चलती रही है जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर मदन कुमार त्रिपाठी जी के योगदान महत्वपूर्ण है इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य केदार प्रसाद त्रिपाठी के द्वारा चल रहा है और आज भी कुछ सालों को छोड़कर चलता ही रहा है क्षेत्र में क्रिकेट की उत्पत्ति लगभग यही से हुई है जिसमें केदार प्रसाद त्रिपाठी का योगदान महत्वपूर्ण मानी जाती है केदार प्रसाद त्रिपाठी खुद एक बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिकेट प्लेयर हैं जिनकी वह पारी में आज भी नहीं भुला पा रहा हूं उनके बेहतरीन शतक एवं कई बार पांच विकेट का लेने का इतिहास रहा है मेरा खुद का क्रिकेट गुरु आदरणीय केदार प्रसाद त्रिपाठी जी ही हैं यह क्रिकेट की शुरुआत होने से क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में दिवाकर प्रसाद त्रिपाठी की भी भूमिका भी महत्वपूर्ण है नवयुवक समिति क्रिकेट का शुभारंभ काफी रोमांच भरा था नवयुग समिति के सदस्य अपनी अपनी भूमिकाओं का काफी बेहतर तरीके से निर्वहन कर रहे थे आज का पहला मैच कोतमा एवं मरवाही के बीच होना था क्षेत्र के दर्शकों कभी उत्साह देखने लायक था इस संबंध में केदार प्रसाद त्रिपाठी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से आसपास के लोगों से मिलने का यह सुनहरा अवसर रहता है और नवयुवकों में शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी बढ़ता है आयोजन के शुभारंभ में सभी नवयुवक समिति के सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और मेरा सौभाग्य भी रहा है कि मैं इस जगह पर अपने क्रिकेट गुरु के बगल में बैठकर मैच का लुफ्त उठाया क्रिकेट के ही पिच पर नहीं बल्कि जीवन के प्रत्येक समस्याओं के पिच पर भी केदार प्रसाद त्रिपाठी की मेरे जीवन में अमूल्य योगदान रहा है और आशा करता हूं कि आगे भी रहेगा इस कार्यक्रम में विनोद कुमार गौतम जी की योगदान भी सराहनीय था कोतमा एवं मरवाही के मैच में रोहित त्रिपाठी एवं कॉमेंटेटर ऋतुराज त्रिपाठी अपने कार्यों का प्रदर्शन बेहतर तरीके से कर रहे थे इस दौरान दर्शकों का उत्साह देखने लायक था.