शिव मंदिर पाली प्रोजेक्ट में बिराजी बड़ी महाकाली आज शुभारंभ होगा भूत नगरी व मनोकामना कुंड

उमरिया- नवरात्रि के शुभ पर्व पर शिव मंदिर मां बड़ी महाकाली युवा उत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाकाली जी की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है। पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़ी महाकाली जी के दरबार में भूत नगरी एवं मनोकामना कुंड का आयोजन भी किया गया है। भूत नगरी के प्रथम गेट से भक्तगण भ्रमण करने के पश्चात मां जगत जननी मां बड़ी महाकाली जी के दर्शन प्राप्त करेंगे। माता महाकाली के दर्शन प्राप्त कर मनोकामना कुंड में सिक्के को डालकर अपनी मनोकामना को माता रानी के सामने प्रकट करेंगे।  समिति के हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मां काली युवाओं से समिति के द्वारा 9 दिन में 9 अलग-अलग प्रकार भंडारे प्रसाद का वितरण भी किया जाता है। पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी भूत नगरी व मनोकामना कुंड का आयोजन शिव मंदिर पाली प्रोजेक्ट कॉलोनी में किया गया है। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है इससे माता मा बड़ी महाकाली जी का महा रूप झलकता है। समिति के द्वारा 9 दिन तक लगातार भगत कीर्तन जगराते का आयोजन भी किया जाता है जिसमें न केवल पाली जिले के विभिन्न स्थानों से दूर-दूर से लोग माता बड़ी महाकाली के दर्शन प्राप्त करने आते हैं। बड़ी महाकाली के दर्शन से ही भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। भक्ता बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ माता रानी के दर्शन करते है एवं भूत नगरी का भ्रमण करते पंडाल में विराजमान बड़ी महाकाली जी के दर्शन प्राप्त कर माता रानी का पूजन का प्रसाद प्राप्त करते हैं। समिति से योगेंद्र सिंह,हिमांशु तिवारी,प्रकाश पटेल,सुनील प्रजापति, पारस  गौतम,मोंटू कोल,अंकित गौतम, बब्लू रजक,साहिल पटेल,लकी पांडेय,सजाय पासी,अदित्य यादव,आशू बैगा,प्रथम मरावी, शैलेंद्र शुक्ला, सत्यम महोबिया रिशु गुप्ता,साहिल कोल,विशाल बिंद, सिद्धार्थ विनायक, अभिषेक यादव,जितेंद्र तिवारी,सागर काश्यप, गोलू विश्वकर्मा, अमन बर्मन, कौशलेंद्र एवं सभी उपस्थित रहे।