नवांकुर संस्था ग्राम प्रकाश प्रस्फुटन समिति लपरी द्वारा किया गया नशा मुक्ति अभियान का आयोजन

शहडोल जयसिंहनगर कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत लपरी शिव मंदिर मेला प्रांगण आज दिनांक 30/01/2025 नवांकुर संस्था सेक्टर 2 अमझोर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लपरी  द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर मद्दनिषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया नशा से होने वाले  दुष्परिणाम विषय में जानकारी दिया गया। भारत माता की छायाचित्र में एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया दीप प्रज्वलित के पश्चात अतिथियों का स्वागत  किया गया इसके पश्चात अतिथियों का उद्बोधन प्राप्त हुआ आज के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मालती सिंह जी विकासखंड समन्वयक ऋतिक दास मिश्रा जी विशिष्ट अतिथि गुलाब सिंह सहायक उपनिरीक्षक इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सरपंच महोदय रामचंद्र सिंह जी, अवधेश मिश्रा जी सचिव ,अखंड प्रताप पटेल सिंह जी प्रधान आरक्षण ,दीपक गर्ग जी मीडिया समाजसेवी, नवांकुर संस्था सेक्टर 2 अमझोर के अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी जी , मनभरण यादव प्रधान आरक्षक, गणेश सिंह प्रधान आरक्षक ,संतोष तिवारी समाजसेवी नागेंद्र शुक्ला जी, मनोज यादव जी, सुधीर पांडे जी वरिष्ठ नेता, विजय यादव जी, मंच संचालन कर रहे परामर्शदाता हमारे अग्रज पवन तिवारी जी कुशल मंच संचालन CMCLDP उपस्थित थे उनका भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य एवं ग्राम वासियों भी उपस्थित हुए सभी जन उपस्थित होकर नशा मुक्ति का शपथ ग्रहण कराया गया