नवागत कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह का अनूपपुर में हुआ जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं में दिखी नई ऊर्जा @रिपोर्ट - मो अनीस तिगाला

नवागत कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह का अनूपपुर में हुआ जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं में दिखी नई ऊर्जा
@रिपोर्ट - मो अनीस तिगाला
अनूपपुर / गत दिवस मध्य प्प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के कई जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी, अनूपपुर जिले में कांग्रेश में नई जान फूंकने के लिए रमेश सिंह सिंह को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया, अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने के बाद पहली दफा अनूपपुर आने पर उनका में जोरदार स्वागत किया गया। और जिले भर के कांग्रेसियों की एकजुटता की तस्वीरें उनके स्वागत समारोह में देखने को मिली, ऐसा लगा मानो कांग्रेस में एक नई जान सी आ गई है, और संगठन अब मिलकर काम करेगा |
*रेलवे स्टेशन से स्वागत का दौर शुरू*
जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अनूपपुर आ रहे हैं रमेश सिंह का स्वागत करने के लिए, सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी रेलवे स्टेशन पर फूल माला व बैंड बाजा लेकर अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े थे, और जैसे ही रमेश सिंह की ट्रेन अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं तो जोरदार आतिशबाजी में बैंड बाजे के साथ रमेश सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया,
*रमेश सिंह जिंदाबाद से गुंजा शहर*
कांग्रेसियों ने उनकी स्वागत रैली की शुरुआत अनूपपुर रेलवे स्टेशन से की जहाँ उनको एक खुली गाड़ी मे खड़ा कर लोगों के अभिनंदन के लिए, अनूपपुर नगर का भ्रमण कराया गया, इनकी स्वागत रैली अनूपपुर नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरती हुई निकाली जहाँ रमेश सिंह जिंदाबाद व , कांग्रेस जिंदाबाद के नारों से चौक चौराहे गूंज उठी,
*बस स्टैंड में ऐतिहासिक स्वागत*
कांग्रेस के नवागत जिला अध्यक्ष का स्वागत की तैयारी जिला मुख्यालय अनूपपुर के नए बस स्टैंड मे की गई थी जहाँ पर जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने रमेश सिंह का जोरदार स्वागत किया, इस दौरान रमेश सिंह ने अपने पीसीसी चीफ कमल नाथ सिंह का धन्यवाद देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि भारत वासियों के कल्चर में कांग्रेश बसी हुई है, पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कांग्रेस पार्टी है जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे महज 2 साल के अंदर ही इतने बड़े पद की जिम्मेदारी दी गई है मैं इस आशा और विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और जिले में संगठन के कार्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण, मुझे जनता की सेवा करनी थी इसलिए मैंने प्रशासनिक पद से इस्तीफा देकर जनता के बीच कांग्रेस पार्टी में आया हूं, लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है, आप सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं | इस दौरान प्रदेश प्रदर्शनकारियों से लेकर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता का हुजूम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहा |