नवागत यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने संभाला कार्यभार नियमों का पालन कराना प्राथमिकता
अनूपपुर। नवागत यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने विधिवत अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कार्यालय स्टाफ का परिचय प्राप्त कर सभी को स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों का पालन करना प्रथम प्राथमिकता रहेगी। ज्ञातव्य हो की पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ज्योति दुबे को अनूपपुर का नवागत जिला यातायात प्रभारी बनाया गया है। उनकी पूर्व में हुई पदस्थापना में आंशिक संशोधन कर यातायात निरीक्षक जिला सागर की जगह अब उन्हें यातायात निरीक्षक जिला अनूपपुर का प्रभार दिया गया है। जिन्होंने शनिवार को आकर अपना पदभार संभाला लिया। बताया गया कि ज्योति दुबे पदोन्नति पर यातायात निरीक्षक अनूपपुर बनी है। इसके पहले यातायात प्रभारी पन्ना और निवाड़ी रह चुकी है। पता चला है कि तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में इनकी पहचान है। निश्चित ही इनके आने से अब जिला मुख्यालय सहित जिले की यातायात व्यवस्था सुदृढ होगी।