पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण,,रिपोर्ट @श्रवण उपाध्याय अमरकंटक

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं एवं सातवीं के 152 विद्यार्थियों को दिनांक 27 नवंबर 2024 को एक विशेष एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. राय द्वारा एवं वरिष्ठ शिक्षक ऐ के शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया ।
इस भ्रमण में जालेश्वर मंदिर और जोहिला नदी के उद्गम स्थल का भ्रमण कराया गया ।
विद्यार्थियों ने सबसे पहले अमरकंटक के प्रसिद्ध जालेश्वर मंदिर का भ्रमण किया । मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के बारे में शिक्षकों ने जानकारी दी । इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने जोहिला नदी के उद्गम स्थल का दौरा किया और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लिया।
इसके पश्चात विद्यार्थीयों ने अमरेश्वर मंदिर गए । इस पवित्र स्थल पर उन्होंने आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया । शिक्षकों ने जालेश्वर धाम मंदिर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का भ्रमण
विद्यार्थियों ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का दौरा भी किया । इस दौरान उन्हें विभिन्न शैक्षिक और शोध-
प्रयोगशालाओं का अनुभव किया , जैसे:-
जैव प्रौद्योगिकी और माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशालाएं । यहाँ छात्रों ने आधुनिक विज्ञान की तकनीकों को बारीकी से समझा ।
भौतिकी विभाग में छात्रों ने भौतिकी के सिद्धांतों और उपकरणों को करीब से देखा ।
पुस्तकालय और खेल विभाग में भी छात्रों को भ्रमण कराया गया । पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों और खेल विभाग के महत्व के बारे में शिक्षको ने बताया ।
इसके बाद विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कैंटीन में दोपहर का भोजन करने के बाद धरहरकला सिद्ध गणेश मंदिर और क्षेत्र के प्राकृतिक झरने का आनंद उठाया । यह स्थान की सुंदरता ने सभी विद्यार्थियों का मन मोह लिया । छात्रों ने प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी समझा ।
सफल आयोजन में शिक्षकों का योगदान
इस एक्सपोजर विजिट को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें रमेश कुमार सिंह, कमलेश देवकते, श्रीमती विद्या सोनी, अतुल सिंह, सुश्री अंबिका राय, सुश्री भाग्यश्री साहू, सुश्री हर्ष, सुश्री आकांक्षा मिश्रा, और स्नेह लता की भूमिका सराहनीय रही ।
इस एक्सपोजर विजिट ने विद्यार्थियों को नए अनुभवों से अवगत कराया। उन्होंने शैक्षिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों के महत्व को समझा। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की सोच और आकांक्षाओं को विस्तृत करते हैं साथ ही उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।