गांवों में नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

गांवों में नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
उमरिया- नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनजाति क्षेत्रों पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताई जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुदारिया में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सेहत के साथ साथ समाज में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया। हेडमास्टर डीएन शर्मा ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। इस अभियान के दौरान लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। युवा हिमांशू तिवारी ने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश फंस जाते हैं और फिर उसने नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकते हैं। नशा अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।इस दौरान शा.माध्यमिक विद्यालय मुदारिया के हेड मास्टर डी. एन. शर्मा, शिक्षक संदीप कुमार बुनकर, प्रवीण चौरसिया, ध्रुव सिंह, रामकुमार सोनी, शिव कुमार पटेल,युवा हिमांशू तिवारी,शिखा बर्मन,विद्यालय छात्र अंचल सिंह,प्रिंस सिंह, शिवम बंसल ,अंकित सिंह,संजीव सिंह,पुष्पेंद्र दुबे,रवीना कोल,अनिता बैगा,अमित बैगा,शिल्पी बैगा, एवं 101 छात्र छात्रा उपस्थित रहे।