गुरुवर मां के जयकारे से गूंज उठा अनूपपुर शहर
अनूपपुर। नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान समाज निर्माण को लेकर मां भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबग एवं परम पूज्य योगीराज शक्तिपुत्र महाराज का दिव्य महा आरती अनूपपुर जिले में गोविंदम होटल के बगल में इंडियन बैंक के ऊपर आज दिनांक 21 जनवरी 2024 को भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ आए के भक्तों ने शंखनाद एवं मां समस्त गुरुवर मां हुए स ओम का मंत्र जाप करते हुए दिव्य आरतीनों के माध्यम से 20 नए परिवार ने नशे मास से मुक्त होते हुए आशीर्वाद कृपा प्राप्त किया उपस्थित समस्त मां भक्तों को परम पूज्य योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के विचारधारा को जिला अध्यक्ष रामकिशोर सिंह राणा ने अवगत कराया की प्रकृति का मूल शब्द माँ है। विज्ञान शोध करके देख सकता है केवल मानव ही नहीं बल्कि जीव जन्तु का भी जब कोई नवजात शिशु जन्म लेता है तो उसके मुख से प्रथम शब्द माँ ही निकलता है। जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव ने अवगत कराया की मेरे गुरुवर के जीवन का लक्ष्य मां भगवती की साधना आराधना को जन-जन तक पहुंचाना है मेरे गुरुवर लक्ष्य अपनी आंतरिक चेतना (कुंडलिनी शक्ति) के माध्यम से अपनी साधनात्मक ऊर्जा को जन-जन तक फैलने का है जिससे समाज में मामा वातावरण स्थापित हो सके निश्चय ही मेरे गुरुवर अपने प्रत्येक शिष्य को (जिसने गुरुवार से दीक्षा ली) है परंतु जब मेरा शिष्य पूर्ण नशामुक्त मांसाहार मुक्त व चरित्रवान जीवन जीते हुए शुद्धता व पवित्रता के साथ अपने घर में मेरे द्वारा बताए गए नियमों से माता भगवती एवं अपने गुरु की आरती एवं चालीसा पाठ के साधनात्मक कम नित्यप्रति अपनाता है तो मेरी अंतरचेतना (सूक्ष्म शरीर) उसके घर तक जरूर पहुंचती है अब उस चेतना को शिष्य कैसा सम्मान दे पाते हैं किस तरह का वातावरण बना पाते हैं यह उनके ऊपर है।