नहर में चार गोवंश जिंदा फंसे मिले और सात गोवंश मृत मिले,आखिरकार गौ माता के साथ ऐसा अन्याय कब तक होता रहेगा,,रिपोर्ट अजय कुमार यादव


बांदा बड़ोखर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचनेही के अंतर्गत है यहां पर नहर में जो पानी भरा हुआ था उसमें गोवंश पानी पीने के लिए लगातार जा रहा था जिसके वजह से साथ गोवंश पानी में फंस कर मृत्यु हो गई और चार गोवंश जिंदा फंसे हुए थे जिनका कल रात्रि जिला प्रशासन की सहयोग से निकल गया और उनको सुरक्षित गौशाला में भेजा गया इसके बाद सात गोवंशों का अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक करवाया गया
आखिरकार ऐसी घटनाएं कब तक होती रहेगी लगातार गोवंशों के साथ मानवीय घटना हो रही है गोवंश भूख प्यास से तड़प तड़प कर मृत्यु हो रही है  विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ घटना  स्थल पर पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अवगत कराने के बाद मौके में जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे और गोवंश निकालने में सहयोग किया जोकि जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति की जानकारी दे तो बताया कि यह पहली घटना नहीं है यह बांदा जिले की चौथी घटना है गोवंशों को गौशाला से बाहर निकाल दिया गया है जिसकी वजह से गोवंश पानी पीने के लिए नहर या तालाब में पानी पीने जाता है इस समय वह वहीं फंस जाता है निकल नहीं पाता जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है
आगे जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार निर्देश भी जारी करते हैं कि गोवंशों को गौशाला में संरक्षित किया जाए लेकिन वर्तमान समय में जिले की सभी गौशालयों से  गोवंशों को बाहर कर दिया गया है भगवान भरोसे उनको छोड़ दिया गया है
ना ही उनकी कोई खाने की व्यवस्था न ही कोई उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर जिला प्रशासन ध्यान दे रहा
जिसकी वजह से आए दिन गोवंशों के साथ घटना हो रही है
इस मौके में सदर एसडीएम अमित शुक्ला देहात कोतवाली जमालपुर थाना अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी बड़ोखर ग्राम प्रधान पचनेही ग्राम पंचायत सचिव जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला पवन द्विवेदी पैलानी तहसील अध्यक्ष आदि लोग मौके में उपस्थित रहे