वोट की अपील के साथ दीपावली गिफ्ट हैंपर कलेक्ट्रेट/पटाखा बाजार में बिक्री के लिए है उपलब्ध 
नागरिकों से स्वसहायता समूहों को प्रोत्साहित करने दीपावली गिफ्ट हैंपर क्रय करने की अपील 
अनूपपुर।
स्व सहायता समूहों द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर आकर्षक गिफ्ट हैंपर तैयार किया गया है, जो कि कलेक्ट्रेट अनूपपुर में आजीविका स्टाल तथा अण्डर ब्रिज अनूपपुर स्थित पटाखा बाजार में लगाए गए आजीविका स्टाल पर उपलब्ध है। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व में स्व सहायता समूहों के उत्पादों को आमजन तक पहुंचाने के लिये आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों के अभिनव पहल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दीपावली पर्व हेतु तैयार किए गए आकर्षक गिफ्ट हैम्पर सभी लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान तिथि 17 नवम्बर 2023 पर मतदाताओं से वोट की अपील युक्त गिफ्ट हैंपर कलेक्ट्रेट स्थित तथा अण्डर ब्रिज अनूपपुर स्थित पटाखा बाजार में लगाए गए आजीविका स्टाल से क्रय किया जा सकता है।  
वोट करने की अपील वाला गिफ्ट हैंपर बना आकर्षण का केंद्र
विधानसभा निर्वाचन को देखते हुये स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गए गिफ्ट हैंपर के साथ वोट जरूर करें, की अपील भी की गई है, जो कि विधानसभा निर्वाचन में आमजन की सहभागिता सुनिश्चत करने के लिये प्रेरित भी कर रही है। गिफ्ट हैंपर में आजीविका स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पाद आजीविका अमरकंटक कोदो, आजीविका कोदो बिसकिट्स, डिजायनर कैंडल्स, दीपक बाती, महुआ के लड्डू, अगरबत्ती , लक्ष्मी जी- गणेश जी की मूर्ति, रंगोली के रंग आदि शामिल हैं जो गिफ्ट हैंपर को आकर्षक बना रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा समूहों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिये उनके द्वारा तैयार दीपावली गिफ्ट हैंपर खरीदने की अपील सभी से की गई है।
दीवाली पर आतिशबाजी बिजली लाइनों से दूर की जाएं 

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं, आम लोगों से दीपोत्सव के दौरान बिजली लाइनों, बिजली उपकरणों, बिजली संसाधनों से आतिशबाजी दूर करने की अपील की है। कंपनी ने कहा है कि बिजली तार, केबल, ट्रांसफार्मर आदि के पास या लाइनों के नीचे पटाखे चलाने से हादसा हो सकता है, केबल पिघल सकती है, तार टूट सकते हैं या अन्य परेशानी निर्मित हो सकती है। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता, आमजन लाइनों, ट्रांसफार्मरों, ग्रिड, केबल से पर्याप्त दूरी पर ही पटाखे चलाए। लाइनों के नीचे विशेषकर अनार, राकेट आदि चलाने से बचा जाए। यह आमजन और बिजली संसाधनों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।