नौरोजाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत जोहिला नदी के छादा घाट में मिला युवक का शव,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम उमरिया

नौरोजाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत जोहिला नदी के छादा घाट में मिला युवक का शव
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत जोहिला नदी के छादा घाट में एक अज्ञात युवक का शव मिला है सूचना प्राप्त होते ही नौरोजाबाद एवम पाली पुलिस मौके पर पहुच कर शव की शिनाख्ती करवाई जिससे म्रतक की पहचान कुरावर निवासी नवल सिंघ के रूप में हुई है जो की कल ग्राम छादा सरपंच दिलदार सिंघ के घर दसवीं के कार्यक्रम में सम्लित होने गया था प्रथम द्रष्टया यह कयास लगाया जा रहा है की उक्त युवक जोहिला नदी क्रॉस करके ग्राम छदा उक्त कार्यक्रम में गया था सम्भवतः कार्यक्रम के उपरांत उसी रास्ते से लौटते समय दुर्घटना क़ाबसिकार हो गया जिसर उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस सभी ऐंगल से जांच कर रही है।पी एम उपरांत ही मौत के कारण की स्थिति स्पष्ठत हो पाएगी।