निजी स्वार्थ को लेकर युवा कांग्रेस मुट्ठी भर लोगों के साथ करेगा कलेक्ट्रेट का घेराव

निजी स्वार्थ को लेकर युवा कांग्रेस मुट्ठी भर लोगों के साथ करेगा कलेक्ट्रेट का घेराव
स्वार्थ में डूबे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान
अनूपपुर/युवा कांग्रेस अनूपपुर जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान इन दिनों निजी स्वार्थ की राजनीति कर शासकीय काम में जहां एक ओर बाधा डालने का कार्य कर रहे हैं वही कांग्रेस पार्टी को चौपट करने में लगे हैं । प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान कभी शासकीय काम में बाधा डालने का कार्य तो कभी रेत ठेकेदार को प्रताड़ित करना खनिज अधिकारियों को परेशान करना, कभी कोल इंडिया के एसईसीएल के ट्रांसपोर्टर ,निजी कंपनियों पर दबाव बनाकर अपना उल्लू सीधा करना तो कभी नगर पालिका परिषद कोतमा व जिला प्रशासन का घेराव की धमकी देकर निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं इतना ही नहीं गुड्डू चौहान सभी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का अंदरुनी विरोध कर भाजपा के पक्ष में कार्य करते देखे गए हैं जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव के टाइम में भाजपा एवं अपने दल के लोगों से मुकाबला करना पड़ता है इसी तारतम्य को लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान मुट्ठी भर लोगों को लेकर 06 फ़रवरी गुरुवार को कैलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की तैयारी बना रखे हैं। बताया गया है कि राहुल गांधी के निर्देशों का पालन देश में कोई करे या ना करें गुड्डू चौहान तुरंत मैदान में उतरने की तैयारी कर लेते हैं कारण की वह स्वार्थपरता की राजनीति के मामले में माहिर हैं। लोगों की माने तो कांग्रेस नेता अगर समय रहते अपने संवेदनशील युवा कार्यकर्ता पर लगाम नहीं लगाते तो निश्चित ही आगामी समय में कांग्रेस अनूपपुर जिले में चौपट हो जाएगी।