सड़कों पर रखी भवन निर्माण सामग्री से हो रही दुर्घटनाएं

सड़कों पर रखी भवन निर्माण सामग्री से हो रही दुर्घटनाएं
कोतमा / नगर के सड़कों और गलियों में भवन निर्माण की सामग्री बिखरी होने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बालू, गिट्टी ईट आदि सामग्री रखी होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी हो रही है। बाइक के फिसलने से लोग चोटिल हो रहे हैं। इसे देखने वाला कोई नहीं है। नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और नगर प्रशासन मौन है। विदित हो कि सड़क पर सामग्री रखने के लिए नगर निगम की अनुमति लेनी पड़ती है। नगर के कई स्थानों पर बालू, गिट्टी, इंट रखे हुए हैं साथ ही घरों से निकलने वाले मलवे को भी सड़को पर ही रखवा दिया जाता है इससे लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है। रात के समय सड़क पर बिखरी सामग्री नहीं दिखती और लोग हादसों के शिकार हो जाते हैं। यह नियम - सड़क किनारे मकान बनाने एवं अन्य कार्य को लेकर बालू, गिट्टी, ईट मलवा आदि सामग्री रखने के लिए नगर पालिका से अनुमति लेनी पड़ती है। सड़क किनारे सामग्री रखने के लिए निगम में एक आवेदन दिया जाता है। आवेदन के बाद उपभोक्ता को शुल्क भी जमा कराना होता है। राशि जमा करने पर 24 घंटों के लिए ही सड़क किनारे सामग्री रखने की अनुमति दी जाती है। अगर समय पर सामग्री नहीं उठी तो जुर्माना के साथ सामग्री को जब्त करने का नियम है। एवं यदि उस जगह पर आवागमन बाधित होता है तो नगर पालिका सामग्री रखने की अनुमति नहीं देगी।
पुराने अस्पताल के सामने
नगर के बाई कमांक 3 पुराने अस्पताल के सामने ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसके लिए 1 माह से रेत एवं गिट्टी का देर सड़क पर ही लगा दिया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं जब भी बाजार का यह हाल है तो नगर के अंदर की क्या स्थिति होगी इसे देखने वाला कोई नहीं है।
नपा उदासीन
सड़क किनारे सामग्री रखने पर नगर पालिका प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन नगरपालिका के उदासीन रवैए के कारण मुख्य बजारी एवं नगर के अंदर सड़को पर भवन निर्माण सामग्री मा बेखौफ पड़ी रहती है लेकिन नगर पालिका के द्वारा कागजों पर ही कार्यवाही करने की बात कहती है। धरातल पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नगर पालिका प्रशासन को इन सब से कोई लेना देना नहीं है। लोग सामग्री को धड़ल्ले से सड़क के किनारे रखकर मकान बना रहे हैं।
हो रही दुर्घटनाएं
नगर के अंदर सड़कों पर भवन निमीण सामग्री रखी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। पूर्व में वीडियो मोड़ के पास एक व्यक्ति के द्वारा भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा था और मिक्सर मशीन को बीच सड़क पर रखकर मसाला बनवाया जा रहा था तथा सड़क के दोनों और मालवा एवं रेल गिट्टी रखी हुई है जिसके कारण पिकअप वाहन ने दोपहिया वाहन को ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक गिर गया था गनीमत यह थी कि दोनों वाहन धीमे थे जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इनका कहना -
नगर पात्रिका के आदेश के बिना सड़क किनारे बालू, गिट्टी, ईट आदि निर्माण सामग्री रखना बिलकुल गैरकानूनी है। सड़क किनारे सामग्री रखने के लिए नगर पालिका से अनुमति लेना बहुत ही जरूरी है। बिना अनुमति कोई व्यक्ति सामग्री रखता है तो जुर्माना देना पड़ेगा। अभियान चलाकर ऐसे भवन निर्माण कताओं के विरुद्ध नोटिस देकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
प्रदीप झारिया सीएमओ नगर पालिका कोतमा