ईसीआई के निर्देश के अनुरूप हो मतदान केन्द्रों पर फोटो निर्वाचक नामावली-कलेक्टर

अनूपपुर I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आषीष वषिष्ठ ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मतदान केन्द्रों पर फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के दौरान जीरो टालरेंस पॉलिसी अपनाई जाकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि मतदान केन्द्र की सूची में कोई भी ऐसा व्यक्ति सम्मिलित न हो जिसकी मृत्यु हो चुकी है, मतदान केन्द्र पर किसी भी मतदाता की दोहरी प्रविष्टि नही होनी चाहिए, स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम नियमानुसार प्रक्रिया अपनाकर विलोपित करने के निर्देश दिए हैं।