लोकसभा रिटर्निंग ऑफीसर ने संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्यों के संबंध में दिए दिशानिर्देश 

अनूपपुर/ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर लोकसभा निर्वाचन  आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निंग ऑफीसर की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्‍ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, लोकसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, मास्टर ट्रेनर  अजय कुमार जैन,  कौशलेन्द्र सिंह तथा निर्वाचन कार्यालय के  संजय निगम उपस्थित थे। बैठक में 12 (अजजा) शहडोल लोकसभा निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफीसर कलेक्टर अनूपपुर  आशीष वशिष्ठ ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के ट्रेनिंग मॉड्यूल एवं आरओ हैण्डबुक में दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्यवाहियां सुनिश्चित की जांए। उन्होंने मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं तथा पेयजल की उपलब्धता तथा शेडो एरिया में कम्युनिकेशन के वैकल्पिक संसाधनों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत चेकलिस्ट अनुसार मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं का आंकलन भ्रमण कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वल्नरेबल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों के चिन्हांकन संबंधी दिशानिर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए जिम्मेदारी से त्वरित रिस्पांस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अवगत कराया कि बीएसएनएल द्वारा पीवीटीजी के तहत मोबाइल टॉवर की स्वीकृति दी गई है। जिसमें शेडो एरिया भी शामिल है। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत बीएसएनल के अधिकारियों से समन्वय कर टॉवर लगाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिससे इसका लाभ निर्वाचन के दौरान प्राप्त हो सके। बैठक में वाहन संख्या व रूटचार्ट, दिव्यांग मतदाताओं की फ्लैगिंग, कन्ट्रोल रूम संचालन आदि के संबंध में भी दिशानिर्देश दिए। बैठक में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर  कौशलेन्द्र सिंह ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से अपेक्षित जानकारियों के संबंध में अवगत कराया।