वीएसटी, एफएसटी तथा लेखा टीम को निर्वाचन कार्य का दिया गया प्रशिक्षण 

कलेक्टर ने टीम को सतर्कता से कार्य करने के दिए निर्देश 

अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में लेखा, वीएसटी, एफएसटी टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला कोषालय अधिकारी  बी.एल. प्रजापति सहित लेखा, वीएसटी, एफएसटी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लेखा संधारण, वीडियो निगरानी दल, वीडियो सर्विलांस टीम,के सदस्यों को निर्वाचन दायित्वों के संबंध में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर कौशलेन्द्र सिंह द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय लेखा की जानकारी प्रतिदिन संधारित किए जाने के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि वीडियो निगरानी टीम द्वारा निर्वाचन के दौरान जितनी सक्रियता से कार्य किया जाएगा, उतना ही कार्य आसान हो सकेगा। कार्य के संबंध में पहले से तैयारी टीम को करनी होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो निगरानी दल को निर्देशित किया कि सभी राजनैतिक गतिविधियों आदि की विस्तृत वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए। टीम में पर्याप्त लोग रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वीएसटी टीम, सहायक व्यय लेखा प्रेक्षकों को प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे वास्तविक व्यय का संधारण हो सके। एफएसटी एवं वीएसटी टीम को कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी नाके आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होते ही सक्रिय किए जांए। जिससे जिले से कोई भी अवैध सामग्री पार होकर जाने न पाएं, अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दल को सतर्क रहकर अपने दायित्व को बेहतर निर्वहन करने के निर्देश दिए। एफएसटी टीम को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वह अपने चेकपोस्ट, नाके के स्थल का भ्रमण कर नाके की स्थापना की सभी आवष्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित कर लें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने चेकपोस्ट स्थापना के लिए नगरीय क्षेत्रों के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव से सहयोग प्राप्त करने को कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवकुमार सिंह ने कहा कि पुलिस काउंटर पार्ट के अधिकारी चेकपोस्ट की व्यवस्थाओं के लिए भ्रमण कर आवश्‍यक तैयारी व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा कोई कमी हो तो अवगत कराएं। जिससे समय पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें। प्रशिक्षण में वीडियो निगरानी दल को बताया गया कि निर्वाचन अभ्यर्थियों के सभी राजनैतिक कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी वॉईस मोड में सुनिश्चित की जाए। वीडियो निगरानी टीमों को शूटिंग के प्रारंभ में घटना का नाम और प्रकार, तारीख, स्थान एवं घटना का संचालन करने वाली पार्टी और अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली में रिकार्ड करना होगा तथा वाहनों, पोस्टर, कटआउट तथा कार्यक्रम घटनाओं का इस तरह से वीडियो लेना होगा कि प्रत्येक वाहन का साक्ष्य संग्रहित हो सके।