निर्वाचन तैयारी की पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा में अनुभाग स्तरीय सेक्टर बैठक सम्पन्न

निर्वाचन तैयारी की पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा में अनुभाग स्तरीय सेक्टर बैठक सम्पन्न
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुष्पराजगढ़, अनूपपुर एवं कोतमा में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों की अध्यक्षता में सेक्टर ऑफीसर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान केन्द्रों के भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं के आंकलन, दिव्यांग मतदाताओं के फ्लैगिंग तथा मतदाता सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत नव मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत व स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के संबंध में फार्म 6, 7 एवं 8 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निराकृत करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधि का आयोजन प्रभावी रूप से करने पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान ईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली को भी समझाया गया, मॉकपोल का आयोजन कर वोटिंग कराई गई।