अनूपपुर में संचालित नीट,जेईई निःशुल्क कोचिंग क्लास का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने लिया जायजा कोचिंग क्लास को प्रभावी बनाने के दिए निर्देश @ रिपोर्ट पंकज नामदेव

अनूपपुर में संचालित नीट,जेईई निःशुल्क कोचिंग क्लास का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने लिया जायजा
कोचिंग क्लास को प्रभावी बनाने के दिए निर्देश @ रिपोर्ट पंकज नामदेव
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में संचालित की जा रही जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग क्लास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों से अध्ययन-अध्यापन की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से क्लास में चल रहे फिजिक्स के ऑनलाईन लेक्चर के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रभावी अध्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने कोचिंग संस्थान फिजिक्स वाला के नोट्स उपलब्ध कराने, शिक्षकों को सब्जेक्टवाईज प्रभावी ढंग से पढ़ाने हेतु टाईम टेबल निर्धारित करने के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए। कोचिंग क्लास का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने उपस्थित विद्यार्थियों से क्लास के संचालन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से भविष्य में कुछ अच्छा करने के लिए मोटीवेट किया।