नगर सहित ग्रह ग्राम गदूली का नाम रोशन किया सहजान खान ने,नेशनल हैण्ड टू हैण्ड फाइट प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज मेडल,लोगो मिढाई खिलाकर किया स्वागत

मुंगावली। ग्राम गदूली निवासी सहजान खान पुत्र एडवोकेट राशिद खान ने नेशनल लेवल पर हैण्ड टू हैण्ड फाइट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर  सहजान खान पुत्र राशिद मोहम्मद द्वारा पूरे भारत मे अपने जिले नगर,ग्रह ग्राम गदूली एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है सहजान खान द्धारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल,जीतकर इसके बाद नेशनल प्रमाण पत्र  लेकर हाली में ब्रॉन्ज मेडल दिलाकर स्कूल क्षेत्र के साथ नगर और अपने ग्रह ग्राम का नाम रोशन किया है उनकी इस कामयाबी पर उनके घर लोगो का बधाई देने का ताता लगा है उन्हें इस जीत में उनके कोच ऋषि तिवारी,वा विनोद पाल सहित समस्त मां कन्वेट स्कूल की भूमिका रही है सहजान खान ने बताया की आगे उन्हें देश के लिए मेडल लाने की तमन्ना है जिसके लिए वह प्रयास कर रहे है, इस सुनहरे अवसर पर तहसीलदार दीपक यादव, अभिभावक संघ के अध्यक्ष रितेश मोदी, अनिल कुलैया द्वारा सहज़ान खान को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इससे पहले भी सहज़ान खान द्वारा बुसू प्रतियोगिता में नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल जीतकर पूरे जिले,गांव एंव परिवार का नाम रोशन कर चुके है।