स्वामी जी के जीवन दर्षन को पढकर युवा वर्ग उसे आत्मसात करे- परमानन्द तिवारी
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह समारोह विचारगोष्ठी सम्पन्न
अनूपपुर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह समारोह एवं राष्ट्रीय सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान सप्ताह पर दिनाॅंक 13.01.2024 को स्थानीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के सभा कक्ष में डाॅ. परमानंद तिवारी पूर्व प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के मुख्य अतिथ्य में तथा डाॅ0 आर0 आर0 सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र संगठन अनूपपुर की अध्यक्षता में एवं डाॅ. जेे.के. संत प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, ज्ञान प्रकाष पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस. अनूपपुर डाॅ0 डाॅ. विनोद कोल  सहा0 प्राध्यापक तथा अजीत मिश्रा के विषिष्ट अतिथ्य में संपन्न हुआ सर्व प्रथम सम्पूर्ण विष्व के युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र परमाल्यापर्णकर एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियो के कर कमलो द्वारा किया गया। तत् पष्चात माननीय अतिथियो का बैंच लगा कर एंव माल्यापर्ण कर नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। पूरे सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत उद्बोधन डिप्टी डायरेक्टर डाॅ0 आर0 आर0 सिंह नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा किया गया। तथा उपस्थित युवाओ को राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाकर सहभागी बनने की अपील की गई।  तथा स्वामी विवकानंद जी के आदर्षाे से प्रेरणा लेकर उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की बात कही गयी। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सप्ताह के अन्तगर्त युवाओं को जागरूक करने के उद्देष्य से तथा युवाओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने के उद्देष्य से युवाओं को विचारगोष्ठी के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डाॅ. परमानंद तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी के जीवन दर्षन को पढकर युवा वर्ग उसे आत्मसात करे तथा राष्ट्र के नव निर्माण मे सहभागी बने। विषिष्ट अतिथि डाॅ. जे.के. संत प्राचार्य, ज्ञान प्रकाष पाण्डेय, डाॅ. विनोद कोल ने भी उपस्थित युवाओ को सम्बोधित किया। युवाओं की ओर से सत्येन्द्र सिंह चैहान, मनीष कुमार पाण्डेय, भानूप्रताप, डाॅ, तरन्नुम सरवत, प्रियांषु अग्रवाल, वर्षा मरावी, महेन्द्र यादव, सतीष द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाष डाला गया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा द्वारा युवाओं को सडक सुरक्षा सप्ताह, यातायात के नियम तथा नागरिको के मौलिक अधिकार एवं कत्र्तव्य पर विस्तृत जानकारी दी गई। धन्यवाद ज्ञापन मनीष चैहान लेखा एंव कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. श्वेता श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं तथा महेन्द्र यादव, दिनेष विष्वकर्मा, कृष्ण श्रीवास्तव, सुभम शुक्ला, मोहनलाल पटेल ने सहयोग प्रदान किया। कार्यकम में जिले के चारो विकास खण्डो के सैकड़ों की संख्या मे युवाओ ने भाग लिया ।