बस्ती में जमीन पर न्यायालय में प्रकरण के बाद कब्जा करने का आरोप
अनूपपुर। यह कि खसरा न0 1384 का प्रकरण न्यायालय में लंचित है हरीश श्रीवास्तव शासकीय शिक्षक पिता स्व० ललिता प्रसाद श्रीवास्तव हर्ष श्रीवास्तव व अन्य लोगो के द्वारा जबरजस्ती जे०सी०बी मशीन से जमीन को खुर्द बुर्द किया जा रहा है मुझ प्रार्थी द्वारा बोला गया कि इस जमीन का प्रकरण श्रीमान् प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय अनूपपुर के न्यायालय मे विचाराधीन है जिसकी आगामी तारीख पेशी 28.11.2023 को नियत है। तब तक आप इस जमीन को खुर्द बुर्द नहीं कर सकते तो हरीश श्रीवास्तव शासकीय शिक्षक पिता स्व० ललिता प्रसाद श्रीवास्तव हर्ष श्रीवास्तव व अन्य लोगो के द्वारा अश्लील गाली देते हुए बोले कि मै न्यायालय के निर्णय को नहीं मानता मैं जमीन को खुर्द बुर्द करके बेच दूँगा व जमीन का एग्रीमेट भी कुछ लोगो से कर लिया हूँ। व निर्माण कार्य कराउगा तुम्हे जहाँ शिकायत करना है कर दो। मुझ प्रार्थी द्वारा, हरीश श्रीवास्तव शासकीय शिक्षक पिता स्व० ललिता प्रसाद श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव व अन्य लोगो के द्वारा जमीन को जे०सी०बी० मशीन से खुर्द बुर्द करने का फोटोग्राफ खींचा गया है जो आवेदन के साथ संलग्न है। मुझ प्रार्थी के द्वारा दिनांक 28.10.2023 को थाना कोतवाली अनूपपुर में उक्त लोगो के विरूद्ध शिकायत किया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिस कारण से उक्त लोगो के हौसले बुलंद है और बडे जोर शोर से काम चालू किये हुए है और जमीन को खुर्द बुद कर रहे है। जिससे आवेदक को भारी क्षति होगी जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं हो पावेगी। प्रकरण के निराकरण तक हरीश पिता स्व० ललिता प्रसाद श्रीवास्तव हर्ष श्रीवास्तव व अन्य लोगों के द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जा व जमीन को खुर्द बुर्द करने से रोके जाने की दया हो व कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की दया हों।