आरटीओ कार्यालय अनूपपुर में फर्जीवाड़ा मृतक का फर्जी हस्ताक्षर करके ट्रक का हुआ नामान्तरण न्याय के लिए दर-दर भटक रही मृतक की पत्नी
आरटीओ कार्यालय अनूपपुर में फर्जीवाड़ा मृतक का फर्जी हस्ताक्षर करके ट्रक का हुआ नामान्तरण
न्याय के लिए दर-दर भटक रही मृतक की पत्नी
अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत की रहने वाली आशा यादव पति स्व० क्रांति यादव उम्र 34 वर्ष निए बरहा टोला की रहने वाली हूँ। मेरे पति क्रांतिलाल यादव पिता ददन यादव पेशे से एक ड्रायवर थे जो वर्ष 2012-2013 में औराम फाइनेंस से अपने नाम पर वाहन क्र० एमपी 65 जीए 0925 फाइनेंस पर क्रय किये थे जिसकी मासिक किश्त लगातार भरते रहे वाहन के नामनी में मेरा नाम दर्ज था। दिनाक 23.09.2017 को मेरे पति की बीमारी से मौत हो गयी थी मेरे पति के मौत के बाद मेरे देवर सोनू यादव उक्त ट्रक चलाने के नाम से लिया और हर महीने मेरे परिवार को ऐसे देने के लिये बोले थे परंतु आज दिनाक तक एक भी पैसे नहीं दिये है मेरे पत्ति का ट्रक क्र० एमपी 65 जीए 0925 चलाकर पैसे कमा कर मेरा देवर दो और ट्रक खरीद लिये हैं। मेरे पति के मौत के बाद आर०टी०ओ० एजेट गोविंद विश्वकर्मा आर०टी०ओ० अधिकारी व आर०टी०ओ० का लिपिक बाबू मिल कर साट गाँठ कर मेरे पति की मौत के बाद आर०टी०ओ० कार्यालय अनूपपुर जाकर घोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से मेरे पति की जगह दूसरे व्यक्ति दीपचंद यादव को खडा कर वाहन के सामने फोटो खीचकर देवर सोनू यादव अपने नाम करा लिया हैं और मेरे पति के मौत के बाद मेरे पति का फर्जी हस्ताक्षर किये हैं। उक्त ट्रक वाहन चोरी से बेचने के फिराक में था तब मैं एक दिन आर०टी०ओ० कार्यालय अनूपपुर जाकर वाहन के कागजात निकलवाये तो वाहन के स्वामी में मेरे देवर सोनू यादव का नाम दर्ज है। मेरे पति के मौत हो जाने के बाद मेरे दो छोटे बच्चों का लालन पालन ईटा गारा में मजदूरी का काम कर भरण पोषण कर रही हूँ। मेरे देवर पैसे देने का बोले थे परंतु नही दिये मेरे पति के नाम पंजीयन वाहन क्र० एमपी 65 जीए 0925 सात साल तक चलाये हैं परंतु मेरे परिवार को लमी पैसे नहीं दिये जब मैं वरिष्ठ अधिकारियों को व थाना पुलिस में शिकायत करने लगी हो मेरा देवर मुझे चार लाख रुपये देकर डरा धमका कर झूठा शपथ पत्र बनवा लिया है व गलत बोलकर कि गाडी तुम्हारे नाम ट्रांसफर कर रहा हूँ। बोल कर शपथ पत्र में मेरे से हस्ताक्षर करा लिया है। श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे पति का वाहन क० एमपी 65 जीए 0925 सात साल तक का किराया मुझे दिलाया जाय और आर०टी०ओ० साहब आर०टी०ओ० के बाबू आर0टी०ओ० एजेंट गोविंद विश्वकर्मा, विजय सिंह मेरे देवर सोनू यादव पितादन दीपचंद यादव आदि के ऊपर विधि सम्मत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी० भा०द० वि० के तहत एफ०आई०आर० कर कार्यावाही करने की कृपा करें। वर्तमान में आर०टी०ओ० कार्यालय अनूपपुर से उक्त ट्रक वाहन के फाईल से कई कागजात गायब कर दिये है। इसकी भी जाँच कराया जाय। मेरा देवर बीस लाख और गाडी सही हालात में दूँगा बीला था मुकर गया है। न पैसे दिये न हो वाहन सही हालात में दिया। सोनू यादव जो मेरे पति का वाहन क्र० एमपी 65 जीए 0925 सात साल तक चलाया उसका पचास हजार रुपये मासिक किराया व आर०टी०ओ० साहब आर०टी०ओ० के बाबू आर०टी०ओ० एजेंट गोविंद विश्वकर्मा, विजय सिंह मेरे देवर सोनू यादव दीपचंद यादव आदि पर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
इनका कहना है
उक्त ममाले में आवेदिका आषा यादव ने पुलिस अधीक्षक महोदय को 25 जुलाई 2023 को एक शिकायत का पत्र वाहन एमपी 65 जीए 0925 जो उनके स्वार्गीय पति क्रांति लाल यादव ने क्रय किया था जिसे उसके देवर ने सोनू यादव ने अपने नाम पर 13 दिसंबर 2018 को गलत तरीके से अपने नामांतरण कर लिया है इस मामले में कोतवाली पुलिस क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को 4 बिंदुओं की जानकारी मानते हुए 2 नवम्बर 2023 को एक पत्र लिखा है जिसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। प्राप्त हो ही विधि संगत कार्यवाही की जाएगी।
अमर वर्मा कोतवाली प्रभारी
कोतवाली पुलिस से 2 नवंबर 2023 का लिखा हुआ एक पत्र प्राप्त हुआ है गुप्त मामले में व्यस्तता की वजह से कोतवाली को जानकारी नहीं भेजी गई थी जल्द ही यह जानकारी कोतवाली को उपलब्ध करा दी जाएगी और विधि संगत कार्यवाही की जाएगी।
सुरेंद्र गौतम जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनूपपुर