पदयात्रा कर 9 जुलाई को किसान, मजदूर के आंदोलन में शामिल होंगी ग्राम पंचायत पड़रिया जैतहरी की महिलाएं

 जैतहरी - तीन जुलाई को ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में माइक्रोफाइनेंस एवं दलालों के सताई हुई महिलाओं का बैठक राधा राठौर के निवास स्थान में संपन्न हुआ । बैठक में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियां एवं दलालों के माध्यम से महिलाओं के साथ धोखाधड़ी किया गया है । इसके संबंध में मजदूर एवं किसानों के आंदोलन, जो 9 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय अनूपपुर में होने जा रही है महिलाएं 8 जुलाई को ग्राम चोई से पैदल चलकर आंदोलन में शामिल होंगी ।

 महिलाओं का कहना है कि दिनांक 22 फरवरी 2024 को महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले माइक्रोफाइनेंस के अधिकारियों एवं दलालों के खिलाफ जैतहरी थाना में मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है किंतु आज दिनांक तक उक्त आरोपियों को धरपकड़ एवं गिरफ्तार नहीं किया गया है , जिससे महिलाओं के अंदर दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है । दिनांक 9 जुलाई को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के आह्वान पर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन एवं आम सभा होने जा रहा है ,जिस पर महिलाएं अपने ग्राम चोई से पैदल चलकर के आंदोलन में शामिल होंगी । बैठक में प्रमुख रूप से राधा राठौर, सरस्वती राठौर,भगवनिया बैगा , ग़ुलाब बाई चर्मकार, कमला बाई चर्मकार, रेशमा राठौर,लोलर बाईं राठौर , सेमकली चर्मकार, सहित दर्जनों महिलाएं सामिल रहीं हैं।