सरफा में पंचायती राज घुटनो के बल,भृष्टाचारियों की विकासगाथा की कहानी बयां करता विकास,जिला पंचायत सीईओ कब निकलेंगे कार्यालय से - विजय उरमालिया की कलम से

पंचायती राज जिला प्रशासन को मुबारक हो सरफा पंचायत में नहीं पंचायती राज - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - पंचायती राज अधिनियम का उद्देश्य ,पंचायती राज संस्थाएं जमीनी लोक केंद्र और विकास को बढ़ावा देने के लिए है इसका उद्देश्य लोग लोक केंद्र की विकेंद्रिकीय की प्रणाली विकसित करना और लोगों की भागीदारी को तीव्रता त्वरित सामाजिक आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करना और पर्याप्त न्याय प्रदान करना।
पंचायती राज्य की निम्नलिखित प्रमुख उद्देश्य,विकास का लोगों में भागीदारी,राजनैतिक जवाब देही,लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण,वित्तीय संग्रहण, सहित आम जनता ग्रामीण जनो को सरकारी योजनाओ से सुगम तरीके से सुविधाएँ मुहैया करना पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य था पर अनूपपुर जिले में प्रशासनिक तौर पर तो आप को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र तो दिखाई देंगे पर उनके सेनापति पंचायतों को खुलेआम लूटने में आमादा दिखाई दे रहे है
सरफा पंचायत पंचायती राज का उडा रहा मखौल
अगर जिला पंचायत से लेकर जनपद के जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी पूर्ण नजर आती है तो एक बार सर्फ ग्रामपंचायत जो जनपद पुष्पराजगढ़ का दूरस्थ ग्राम हैं एक बार जरूर देख कर अपनी पीठ थपथपा सकते है जहाँ आज तक पंचायती राज सिर्फ और सिर्फ डैम तोड़ता नजर आ रहा है ,इस सरफा पंचायत में सिर्फ और सिर्फ विकास किसी का हुआ तो जनपद में बैठे दादा के नाम से जाने वाले एक जिम्मेदार के परिवार के लोगों का हुआ जो ठेकदारी के नाम से पूरी पंचायत को ही निगल गया आप इस पंचायत के किसी भी काम को देख लीजिये चूँकि हम हर काम का उल्लेख नहीं कर पाएंगे चूँकि इसकी फेहरिस्त बड़ी लम्बी है जरूर बताएँगे की एक भी काम पंचायती राज के गठन से लेकर अब तक न तो पूर्ण हो सके और जो हुए भी वो गुणवत्ता विहीन होने के चलते चंद दिनों में डीएम तोड़ गए
कुछ कार्यों का बहीखाता
कल्वर्ट पुलिया निर्माण ग्रेवल मार्ग पर ,पंच परमेश्वर योजना स्वीकृति राशि 399000 स्वीकृति दिनांक 26-01-2018 जिसमे साई टेडर्स को 1,99,000 का भुगतान तो हो गया पर पुलिया अब भी कम्प्लीट होने की वाह जोट रहा है ,रपटा निर्माण कार्य सेम सिंह के घर के पास पंच परमेश्वर योजना से 3,99,000 की राशि स्वीकृति हुई जिसमे एसएसएस ट्रेडर्स को 1,35000 90,000, मुस्ताक खान को 1,31000, महेंद्र प्रताप सिंह 33,600, युवराज कुमार नायक 26,000,एमएस रवीना ट्रेडर्स 43,965 ,एमएस रवीना सिंह 2,41000 ,गहरवार ट्रेडर्स 1,18000 को भुगतान तो कर दिया गया पर आज दिनांक तक रपटा का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका और स्वीकृति राशि से अधिक आठ लाख से ऊपर की राशि का भुगतान किया गया
सीसी सड़क सह नाली निर्माण भरत के घर से बुद्धसेन के घर तक पंच परमेश्वर योजना से 4,51200 की सड़क स्वीकृत हुई निर्माण के नाम पर लीपापोती कर पैसों का आहरण क्र लिया गया जिसमे मुस्ताक खान को 1,28000 एवं नायक कंस्ट्रक्शन को 1,43000 का भुगतान किया गया पर आज दिनांक तक यह सड़क चलने योग्य नहीं बन पाई ,आरसीसी पुलिया निर्माण बृजमोहन के घर के पास जनभागीदारी से दस लाख स्वीकृत हुए थे थे जिसमे रवीना सिंह को 3,50420,राजकुमारी को 26000,हेमलता सिंह 3,99984 एवं 3,99976 का भुगतान कर दिया गया पर आज तलक इस पुलिया का कार्य पूर्ण नहीं हो स्का और जनपद के दादा के नाम पर भुगतान कर दिया गया ,वही बघाड़ में चौदहवे वित्त से 662000 की सड़क मुख्य मार्ग से स्कूल तक स्वीकृत हुई थी पर बीते कई वर्षों तक इस सड़क में एक तगाड़ी गिट्टी नहीं पड़ी और शिकायतों के बाद सड़क के नाम पर चंद मीटर लीपापोती कर इतिश्री कर दी गई और इस सड़क के नाम पर रवीना टेडर्स को 37,500 ,मुस्ताक खान को 1,99500,जयदीप सिंह 3,00000 ,जायसवाल इंटर प्राइजेज को 1,00000 एवं को 3,00000 का भुगतान किया गया जबकि आज तक उस सड़क का निर्माण नहीं हो सका अब सोचिये सड़क स्वीकृत हुई 662000 और बिना निर्मणा कार्य के नौ लाख से अधिक का भुगतान किया गया , कूप निर्माण से लेकर गेवियन निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रस्टाचार किया गया पर धन्य है उक्त पंचायत के एसडीओ ,उपयंत्री ,एपीओ सहित समस्त जिम्मेदार जो आज तक इस पंचायत को पंचायती राज से जोड़ नहीं सके और जब पंचायत ही पंचायती राज से कोसों दूर हो तो भला कहाँ से आम जनता और हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा