राजस्व निरीक्षक शाला उमरिया में पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण के चयन हेतु 5 अप्रैल तक  आवेदन आमंत्रित

उमरिया  - पटवारी चयन परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के लिए राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण का चयन सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर , सेवानिवृत्त अधीक्षक भू अभिलेख , सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक भू अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन किए जाने के निर्देश दिए गए है।

       कलेक्टर डॉ कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि इस हेतु आवेदन 5 अप्रैल को सायं 4 बजे तक कार्यालय राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला उमरिया में प्रस्तुत किए जा सकते है। आवेदक की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। निर्धारित दिनांक एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षकों को अधिकतम मानदेय 200 रुपये  प्रति लेक्चर (55 मिनट का सत्र) देय होगा परंतु प्रत्येक दिवस हेतु अधिकतम मानदेय 800 रुपये से अधिक देय होगा।