तहसील कार्यालय से लेकर अमरकंटक तीरहा तक पटवारी संघ इकाई अनूपपुर द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली

तहसील कार्यालय से लेकर अमरकंटक तीरहा तक पटवारी संघ इकाई अनूपपुर द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली
अनूपपुर। मध्य प्रदेश पटवारी संघ इकाई अनूपपुर द्वारा तहसील कार्यालय से तिरंगा रैली निकाली गई जो कि इंद्रा तिराहा होते हुए अमरकंटक चैराहा तक निकाली गई तिरंगा रैली का समापन तहसील भवन में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेला जी को झंडा सौंपकर झंडा रैली का समापन करेगे जिसमें जिले भर के सैकड़ों पटवारी शामिल हुए ज्ञात हो कि पटवारी संघ अपने कुछ मांगो को लेकर 28 अगस्त से तहसील कार्यालय में कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।