पटवारी संघ अनूपपुर ने कलेक्टर के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी कोतमा को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। पटवारी संघ पटवारियों के ऊपर कार्यो के प्रति डाले जा रहे दबाव व अन्य समस्याओं के संबन्ध में सौंपा गया ज्ञापन  राजस्व विभाग की रीड कहा जाने वाला ग्राउंड जीरो पर राजस्व व अन्य विभागों के कार्यो को संपादित करने वाला कर्मचारी पटवारी है। वर्तमान समय में पटवारी-सीएम भू-आवासीय योजना, सीएम हेल्पलाइन, बीपीएल, नामांतरण, बटवारा, जाति प्रमाण पत्र, कानून व्यवस्था, अन्य विभागों के कार्यों में जांच प्रतिवेदन जैसे अन्य कार्यों को संपादित कर रहे है। पटवारी जमीनी स्तर का कर्मचारी है फील्ड में कार्य करने के साथ ही सभी पटवारियों को कई प्रकार के समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है परंतु उन समस्याओं को अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर टारगेट बेस्ड कार्य करने हेतु दबाव डाला जाता है जिस कारण हमारे कई साथी दुर्घटना जैसे अप्रिय घटना व मानसिक रूप से तनाव का शिकार होते है।
पोस्ट ऑफिस खाता खुलवाना
भू-अभिलेख से इतर जाकर पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने का कार्य भी पटवारियों को सौंप दिया गया है जो कि पूर्णतः अव्यवहारिक है। खाता खुलवाना किसी भी संस्था का व्यक्तिगत कार्य है इस अतिरिक्त कार्य से हमारे मूल कार्य प्रभावित हो है इस कार्य हेतु पटवारियों के उपर अनावश्यक दबाव न डाला जाये।
पीएम किसान ई-केवायसी
पीएम किसान योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी हेतु दल गठित किया गया था परंतु गठित दल के अन्य सदस्यों द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं दिया जाता है। फलस्वरूप राजस्व विभाग के पटवारी के ऊपर दबाव डाला जाता है पटवारी द्वारा सूचित करने के बावजूद भी सीएसी सेंटर कियोस्कों द्वारा सहयोग प्रदान नहीं किया जाता है फिर भी अधिकांश ई- केवायसी का कार्य संपन्न किया जा चुका है शेष हितग्राही या तो ग्राम में निवास नहीं करते है या तो फौत चुके है फौत भूस्वामियों का नाम विलोपित करवा कर अपडेट सूची श्प्रदान करवाने का कष्ट करें।
सीएम हेल्पलाइन
वर्तमान समय में सबसे ज्यादा दबाव पटवारियों के ऊपर सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों में है। पीएम, सीएम किसान योजना की अधिकांश शिकायतें गलत रहतीं है व कुछ शिकायतें अनावश्यक परेशान करने के उदेश्य से किया जाता है।
नक्शा तर्मीम पखवाड़ा
जिले में चलाये जा रहे नक्शा तर्मीम अद्यतन का कार्य भूलेख पोर्टल पर किया जाना है चूंकि बिना नक्शा तर्मीम के भूलेख पर अद्यतन नहीं किया जा सकता है नक्शा तर्मीम मौके से कब्जा देखे बिना व बिना श्रीमान तहसीलदार के पुष्टि के यह कार्य करना संभव नहीं है बिना नक्शा तर्मीम पुष्टि के यह कार्य न कराया जायें। सभी सहखातेदारों के बिना सहमति के नक्शा तर्मीम प्रस्ताव अग्रेषित नहीं किया जायेगा।
कार्य का समय निश्चित किया जाये
शासन के आदेश प्रसारित करने के पश्यात भी शनिवार व रविवार को कार्य कराया जाता है छुट्टी के दिन वीसी पर मीटिंग या अन्य कार्यों को करने हेतु कहा जाता है जो अव्यवहारिक है अतः अवकाश दिवस पर कार्य न लिया जावे ताकि प्रत्येक पटवारी अवकाश दिवस पर अपने परिवार के साथ समय बिता सके। उपरोक्त समस्याओं का निराकारण नही किए जाता है तो  मप्र पटवारी संघ क्रमबद्ध रूप से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। क्रमबद्ध समयसारणी इस प्रकार है 20 मार्च से 25 मार्च तक काली पट्टी बांध कर कार्य करना। सामूहिक अवकाश 27 मार्च से 29 मार्च तक अनिश्चतकालीन हड़ताल।