पुरानी रंजिश को लेकर के पड़ोसियों में मारपीट

दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध

अनूपपुर।  जिले के बिजुरी में पड़ोसियों में आपसी रंजिश की वजह से दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 गलैया टोला में हुए विवाद में गंभीर चोट आने पर घायलों को  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया है। जहा बिजुरी पुलिस ने  मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बिजुरी के गलैया टोला में रहने वाली सत्तू बाई कोल, रनिया बाई, रानू, द्रौपदी, अर्जुन और दूसरे पक्ष से उर्मिला केवट, सुमन एवं शीतल केवट के बीच पुरानी रंजिश को लेकर के काफी दिनों से विवाद चल रहा था।  मंगलवार को एक बार फिर किसी बात को लेकर के पड़ोसियों में कहा सुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में बदल गया इसमें दोनों पक्षों की महिला और पुरुषों में मारपीट हो गई। इसमें रनिया बाई की हालत गंभीर बताई जा रही है मारपीट की वजह से महिला का हाथ टूट गया है। सत्तू बाई कोल, रानू, द्रौपदी, अर्जुन व दूसरे पक्ष की उर्मिला केवट, सुमन एवं शीतल केवट को भी सिर व हाथ में चोट आई है। पुलिस ने सभी घायलों को बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। रनिया बाई को जिला अस्पताल रेफर किया है।

शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्ष के विरुद्ध दर्ज किया अपराध

इस मामले में दोनों पक्ष के द्वारा बिजुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें रनिया बाई की ओर से की गई शिकायत के आधार पर उर्मिला केवट सुमन केवट तथा शीतल केवट के विरुद्ध धारा 452, 506,34, 294 ,323 तथा एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की उर्मिला सुमन तथा शीतल की शिकायत पर सूरज बसर तथा बशीर के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 बी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।