राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने किया सम्मान,10 वरिष्ठ पत्रकारों के निवास में पहुंचकर दिया सम्मान, सभी ने बताया अविस्मरणीय,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक/अनूपपुर -  राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई अनूपपुर के तत्वावधान में आज जिले के 10 वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया । 
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभागीय प्रभारी *राजेश शुक्ला*, संभागीय अध्यक्ष *चैतन्य मिश्रा*, जिला इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष *अमित शुक्ला* एवं राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष *अंकित शुक्ला* द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों के निवास में पहुंचकर शाल श्रीफल उपहार दे पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया । 
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में अनूपपुर से लक्ष्मी नारायण शुक्ला ,  राजेश शिवहरे , अरविंद बियानी , प्रेम अग्रवाल , संतोष झा , राम नारायण पाण्डेय , कोतमा से रवि करण गौतम , संतोष मिश्रा तथा देवेश सिंह गहरवार के नाम शामिल है ।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण शुक्ला ने कहा कि यह पहली बार हैं जब कोई पत्रकार संगठन ने वरिष्ठ पत्रकारों की खबर ली हैं और पत्रकारों के निवास में पहुंच कर सम्मान दिया हैं । यह हमारे लिए अविस्मरणीय क्षण हैं । जिसे भुलाया नहीं जा सकता । 
वरिष्ठ पत्रकार रामनायाण पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद की यह अच्छी पहल हैं , इससे पता चलता हैं कि आज भी वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान पत्रकारों में हैं ।
वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे ने कहा कि आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आपकी राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने मेरे निवास में पहुंचकर मेरा यह जो सम्मान किया है इसके लिए मैं आपकी संस्था और आप सभी मित्रों का बहुत-बहुत आभारी हूं,मेरी पत्रकारिता को 45 वर्ष से भी अधिक हो गए हैं मगर अफसोस आज तक किसी पत्रकारों की संस्था ने मेरे निवास पर पहुंच इस ढ़ग से मेरा सम्मान नहीं किया है । एक बार पुनः आप सभी पत्रकार मित्रों का बहुत-बहुत आभार । 
वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल ने कहा कि 46 वर्षो की पत्रकारिता में आज राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने जो सम्मान किया हैं , जीवन भर यादगार पल रहेगा । आप लोग पत्रकारों के निवास में पहुंचकर हमारी पत्रकारिता का सम्मान किया हैं , बड़ी प्रसन्नता की बात है ।
पत्रकार संतोष झा ने इस सम्मान के लिए राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का धन्यवाद देते हुए कहा कि अविस्मरणीय क्षण हैं जो आप ने किया हैं । यह कार्य अन्य संगठनों को भी आगे आकर करनी चाहिए ।