पत्रकार राजेश पयासी की चलती कार पर पथराव,पुलिस अधीक्षक ने दिये जांच के निर्देश , कहा --आरोपी शीघ्र पकड़े जाएगें

पत्रकार राजेश पयासी की चलती कार पर पथराव,पुलिस अधीक्षक ने दिये जांच के निर्देश , कहा --आरोपी शीघ्र पकड़े जाएगें
अनूपपुर / मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर जिलाध्यक्ष राजेश पयासी पर चलती कार में हमला किया गया । अज्ञात शख्स ने बदरा हाईवे पर उनकी कार पर पत्थर मारा। वो बाल - बाल बच गये । चलती कार पर पथराव से बाएं साईड का पीछे के हिस्से का कांच टूट गया। तेज धमाका सा हुआ। आवाज से पहले लगा कि टायर फट गया है। उतर कर देखने पर पथराव की पुष्टि हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने भालूमाडा थाना प्रभारी संजय खलको को निर्देशित किया। देर रात भालूमाडा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बुधवार की सुबह मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इसके बाद मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी के साथ अन्य लोग पुलिस अधीक्षक श्री रहमान से मिले और चिंता जाहिर की।
बताया गया कि पत्रकार राजेश पयासी की चलती कार पर कल बदरा मे हुई पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सर कल देर रात तक स्वयं सक्रिय रहे और भालूमाडा पुलिस को मौके पर भेजा।
आज मैं वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ अल्प सूचना पर एसपी सर से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर चिंता जताई और आश्वस्त किया कि दो- तीन दिन में आरोपी पकड लिये जाएगें। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यह बहुत राहत की बात है कि बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक की तत्परता और संवेदनशीलता के लिये आभार प्रकट किया।