पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक , आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर,,राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रशिक्षण,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय 

अमरकंटक/अनूपपुर- लोकतंत्र में पत्रकारिता को विशिष्ट सम्मान प्राप्त है पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें , पत्रकार समाज का आईना होता है उक्ताशय के विचार पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला ईकाई अनूपपुर द्वारा आयोजित पत्रकारिता का बदलता स्वरूप और चुनौतियां विषय पर धनश्री पैलेस अनूपपुर के सभागार में आयोजित एक दिवसीय पत्रकार प्रशिक्षण 2025 के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं । 
इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो इसरार मंसूरी , नगर निरीक्षक अनूपपुर अरविंद जैन , सुरेश काबंले , प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला , विलोक पाठक , प्रदेश संगठन महासचिव अनुरोध पटेरिया , संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा , जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ,  राष्ट्रीय समाचार पत्रों के स्तंभकार तथा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार ॠतुपर्ण दवे , नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष पत्रकार सुनील चौरसिया ,  ईगांराजजाविवि अमरकंटक के प्रोफेसर डॉ.विकास सिंह , संकल्प ग्रुप आफ कॉलेज के निर्देशक अंकित शुक्ला सहित जिले के विभिन्न अंचलों के पत्रकार उपस्थित थे । मंच संचालन वर्षा प्रजापति ने किया साथ ही सहयोग में अंकिता शुक्ला एवं पूजा पनिका रहीं । 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकारिता में किसी घटनाक्रम पर खबर छापने के पहले उनके विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखना अति आवश्यक है । घटनाक्रम को देखने की दृष्टि एक पक्षीय ना होकर बहुपक्षीय होना चाहिए ,  जिससे सटीक और सही जानकारी समाचार के माध्यम से रखी जा सके । भारतीय संहिता में स्वतंत्रता के अधिकार के तहत जो स्वतंत्रता प्राप्त है उसके परिभाषा को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है तथा किसी की स्वतंत्रता बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए ।  उन्होंने बदलते दौर में सोशल मीडिया के प्रचलन की बात करते हुए कहा कि अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया में शेयर करने से कई बार खतरा उत्पन्न हो जाता है ,  जिससे साइबर अपराध की संभावना भी बढ़ जाती है । साइबर सुरक्षा के बचाव के लिए हमें सजग रहना होगा , साइबर जागरूकता के प्रचार- प्रसार के लिए पत्रकारों को जनहित में बेहतर जानकारी के प्रकाशन की अपेक्षा भी व्यक्त की । 
उन्होंने कहा कि अपराध के मामलों में पत्रकारों को तथ्यात्मक पक्ष पूरी सच्चाई से उजागर करना चाहिए । इसमें जिम्मेदार अधिकारियों से तथा पीड़ित पक्ष आदि के तथ्य भी समावेशित होना चाहिए जिससे समाचार को मजबूती मिलती है ।  उन्होंने सटीक लेखन पर भी जोर दिया साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से पत्रकारिता की वैल्यू भी बढ़ती है । पत्रकार घटनाक्रम को भाषा का स्वरूप देकर उसे जनता तक पहुंचाते हैं । यह काम सरल नहीं है , उन्होंने पत्रकारों से समाचारों को प्रभावी बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पढ़ने तथा लेखन को सशक्त बनाने की अपेक्षा व्यक्त की । 
अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रेस मीडिया के समन्वय से ही प्रशासन की बातें आम जनता तक पहुंचती हैं ।  उन्होंने तथ्य परख खबरों के प्रकाशन पर जोर दिया । 
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेई ने कहा कि जनतंत्र तक आम जनों की समस्याओं को रखने का बड़ा कार्य पत्रकारों के हाथों में है जिसे पूरी कर्तव्य निष्ठा से पत्रकारों को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए । उन्होंने प्रेरणात्मक कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला इकाई अनूपपुर की सराहना की ।  
राष्ट्रीय समाचार पत्रों के स्तंभ का राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार ॠतुपर्ण दवे ने डिजिटल युग में पत्रकारिता, ईगांराजजाविवि अमरकंटक के प्रोफेसर डॉ विकास सिंह ने समाज को दिशा देने में कैसा हो पत्रकारों का योगदान ,  नगर निरीक्षक पुलिस अनूपपुर अरविंद जैन ने साइबर और क्राईम के समाचारों में पत्रकारों की भूमिका के कानूनी प्रावधान , राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश मुख्य महासचिव विलोक पाठक एवं प्रदेश संगठन महासचिव अनुरोध पटेरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए । 
एकदिवसीय पत्रकार प्रशिक्षण 2025 के उद्देश्यों के संबंध में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने प्रकाश डाला । आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने किया गया । प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह व वस्त्र भेंट स्वरूप प्रदान किए गए । जिले के पत्रकार भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।