श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल संभागीय इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मेलन समारोह संपन्न

विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत समाजसेवियों का किया गया सम्मान, कमिश्नर एडीजी ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

 

शहडोल। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आज जलसा होटल के सभागार में संगठन के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के मुख्य अतिथि एवं संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मध्यप्रदेश वित्त महिला विकास की अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) श्रीमती अमिता चपरा, शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर, श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली एवं उपेंद्र गौतम, महासचिव  सुनील त्रिपाठी, प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में खेल जगत से जुड़ी प्रतिभाओं, समाजसेवियों, चिकित्सकों एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

 


श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शलभ भदौरिया ने अपने उद्बोधन में सभी पत्रकारों को शुभाशीष देते हुए कर्तव्यों के प्रति सजग रहने एवं चुनौतियां का सामना करने की अपील की साथ ही उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता पर देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चारों स्तंभों को वर्तमान में चाहिए कि वह आत्म अवलोकन करें उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जो अपने अधिकार के लिए लालायित है उसे अपने दायित्व के प्रति भी सजग और सक्रिय रहना चाहिए लोकतंत्र से हम अपेक्षा बहुत करते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि लोकतंत्र दंड और डंडे से नहीं बल्कि लोक लाज से चलता है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि रचनात्मक पत्रकारिता का होना नितांत आवश्यक है उन्होंने पत्रकारों का वहन किया कि वह नए उद्योग नए उत्पाद नए सृजन नए अध्ययन के प्रति अपना रुझान रखें और आलोचना निंदा चुगली जैसी नकारात्मकता से स्वयं को पृथक करें तो उन्हें खुद महसूस होगा कि पत्रकारिता के स्तर में परिवर्तन आ रहा है और उन्हें खोया हुआ सम्मान मिल रहा है लगभग यही स्थिति लोकतंत्र के अन्य स्तंभों की भी है सभी को आत्म अवलोकन करने की आवश्यकता है इस लोकतंत्र को सिर्फ चुनावी दृष्टि से देखना पर्याप्त नहीं है यह उससे अलग हटकर लोक सेवा का बृहद दायरा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश वित्त महिला विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता  चपरा ने लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका बदलते हुए कहा कि शासन और जनता के बीच सेतु का काम करने वाले पत्रकार सही अर्थों में लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है उन्होंने कहा कि नकारात्मकता किसी भी क्षेत्र में प्रशंसनीय नहीं हो सकती हमको अगर आगे बढ़ाना है तो सकारात्मक के साथ चलना होगा श्रीमती चपरा ने अपने प्रेरक उद्बोधन बताया कि सन 1951 में गठित श्रमजीवी पत्रकार संघ आज भी अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा है परंतु इस संगठन में वर्ष 1991 से जो सक्रियता सलाद भदोरिया जी ने प्रदान की है वह अद्वितीय और अविस्मरणी है उन्होंने अपने संबोधन में पत्रकारों से निष्पक्ष भूमिका का आवाहन करते हुए कहा कि समाज को दिशा देने में और शासन की योजनाओं का समाज तक लाभ पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण स्थान है। श्रीमती चपरा ने विश्वास प्रकट किया की सभी पत्रकार मिलकर आदरणीय भदोरिया जी के नेतृत्व में एक पत्रकार भवन का निर्माण राजधानी में अवश्य कारण उसमें मेरा जो भी सहयोग हो मैं वह देने को तत्पर हूं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर ने अपने ओजस्वी संबोधन में पत्रकारों से अपेक्षा की कि वह सदैव संगठित होकर राष्ट्रनिर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दें अगर उनका दृष्टिकोण नेगेटिव होगा तो सबसे बड़ा नुकसान समाज को पहुंचेगी  सागर ने पत्रकारों को प्रेरित किया कि वह अपना स्वास्थ्य बीमा अवश्य कारण ताकि आपात स्थिति में उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े  सागर ने कहा कि शहडोल की पत्रकारिता अन्य स्थानों से बहुत अच्छी है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र गौतम ने कहा कि देश चांद पर पहुंच गया यह हम सब की भावनाओं को प्रदर्शित करता है की राष्ट्रीय विकास के लिए सभी लोग एक मतेन हैं। पत्रकारिता के जगत में प्रभाष जोशी और राजेंद्र माथुर जैसे कई नाम है जिन्होंने पत्रकारिता को दिशा दी नई पीढ़ी के लोग इनसे प्रेरणा लेकर उनकी भाषा शैली को आत्मसात करें ताकि समाज को एक अच्छी और सार्थक पत्रकारिता मिल सके कार्यक्रम को प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों का मार्गदर्शन करने में संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया का कोई विकल्प नहीं है पत्रकारों के हित में वे निरंतर दिन रात खड़े रहते हैं उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी सक्रियता यह दर्शाती है की पत्रकारिता के प्रति वे कितने सजग और उत्साहित हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय महासचिव सुनील त्रिपाठी ने प्रांत अध्यक्ष सलाह भदोरिया जी के व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणि सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के बाद पुष्पांजलि से शुरू हुआ। अतिथि जनों के स्वागत सत्कार के बाद मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया
कार्यक्रम का सफल संचालन अभिजीत सोनी एवं अरुण द्विवेदी ने किया। आभार प्रदर्शन श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह राणा ने किया।