जांच दल को मिला 2212 बोरियों का अंतर, पंचनामा बनाकर शुरू की कार्रवाई

जांच दल को मिला 2212 बोरियों का अंतर, पंचनामा बनाकर शुरू की कार्रवाई
अनूपपुर- जिले में पयारी धान केंद्र में एक ट्रैक्टर से उपार्जन केंद्र स्थित गोदाम में धान से भारी बोरियों को रखा जा रहा था। अनियमितता की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की। ट्रैक्टर से उतारे जाने वाले धान को जब्त किया। जांच में पाया गया कि धन उपार्जन केंद्र में 2212 बोरी का अंतर है। जानकारी के अनुसार, नीले रंग की ट्रैक्टर में केंद्र के गोदाम में धान सीधी जमा की जा रही थी। इसका विरोध और शिकायत करने पर कार्रवाई की गई। वहीं ट्रैक्टर कार्रवाई के पहले ही अधिकारी के सामने उपार्जन केंद्र से ड्राइवर लेकर भाग गया। उपार्जन केंद्र में बिना सर्वेयर की उपस्थिति में धान की खरीदी की और धान बिनाजांच के ही गोदाम में रख दी। धान की कालाबाजारी की जानकारी मिलने पर कार्रवाई करने आए अधिकारियों ने पंचनामा बनाया है।