बोर्ड परीक्षा पर आधारित परीक्षा पर चर्चा का लाइव प्रसारण संपन्न 
 
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित पीएम  जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक, अनूपपुर, मध्य प्रदेश में दिनांक 10.02.2025 को माननीय प्रभारी प्राचार्य महोदय डा० ए० के० शुक्ला जी के कुशल नेतृत्व एवं अध्यक्षता मैं कार्यक्रम का सफल आयोजन बहुउद्देशीय सभागार में  संपन्न किया गया । इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सहभागिता दर्शायी । इस प्रकार परीक्षा के दौरान माननीय मंत्री महोदय जी के द्वारा बच्चों में उत्पन्न भय और शंका का समाधान बहुत ही सहजता और सफलतापूर्वक किया गया।सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी स्वयं को चुनौती देना सीखे,दबाव (प्रेशर)की परवाह न करें, क्योंकि भविष्य में कुछ बड़ा करने के लिए या लीडर बनने के लिए टीमवर्क और धैर्य सिखाना बहुत जरूरी है। "परीक्षा पर चर्चा "लाइव प्रसारण में विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को पूछकर सभी  विद्यालयों के विद्यार्थियों की समस्याओं का आसानी से समाधान करने में सहयोग प्रदान किया। संगीत शिक्षक वाहिद शेख के मार्गदर्शन में व उनके  स्वरचित गीत की प्रस्तुति  देकर बच्चों ने संपूर्ण विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डॉ० ए० के० शुक्ला, डी०एस० सेंगर, आर० के० झा, के० कुमार, एच०पी, आशीष कुमार, कमलेश देवकटे , रमेश कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार पांडे, प्रवीण सिंह,  जयश्री पेन्ड्रे,अतुल सिंह चौहान, हेमराज गुजरे , सुरबिन दोल्ई, सतानंद तिवारी,  दुर्गेश चंद्रा पटेल, मुक्ता सरीन, पुष्पा रानी पटनायक,  मनोरमा कौशल, अंबिका राय,  भाग्यश्री साहू,  हर्षा मालवी,  कल्पना यादव,  रोशनी द्विवेदी एवं विद्यालय प्रांगण के सभी कर्मचारी व सदस्य गण उपस्थित रहें। प्रभारी प्राचार्य महोदय डॉ० ए०के० शुक्ला ने "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकगण, उपस्थित कर्मचारियों एवं सदस्यगण का हृदय से आभार व्यक्त किया। मंच संचालन का कार्यभार राजीव कुमार झा ने संभाला।