पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश, पौधों की सुरक्षा की शपथ ली
उमरिया- पौधारोपण महा अभियान के अंतर्गत जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया में आम का पौधा लगाकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।साथ ही पौधारोपण कर उसके बड़े होने तक रक्षा करने का संकल्प लिया। युवा हिमांशु तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके।उन्होंने कहा कि आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है।
  खुशी सेन ने कहा कि इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। पौधारोपण के दौरान हिमांशू तिवारी,खुशी सेन, शिखा बर्मन,माही राय एवं सभी उपस्थित रहे।