अनोखी पहल:शादी की प्रथम वर्षगांठ में जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं को साड़ी उपहार स्वरूप भेंट कर किया  पौधारोपण दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


उमरिया- कहते हैं ना कुछ करने की चाह हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। सेवा भाव के उद्देश्य से जिला उमरिया विकासखंड बिरसिंहपुर पाली के थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। शादी की प्रथम वर्षगांठ में जिले की सक्रिय युवाओं की टोली के साथ  बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं को उपहार स्वरूप साड़ी प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। इसी क्रम में प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रानू द्विवेदी सहित आंगनबाड़ी केंद्र में पौधों रोपण कर उपस्थित सभी बच्चों को बिस्कुट वितरण किया। वृद्ध महिलाओं को साड़ी प्राप्त होते ही चेहरे खिल उठे व बच्चों को फल व बिस्किट मिलते ही चेहरा मुस्कान से खिल उठा। उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन व शादी के वर्षगांठ  अन्य किसी भी शुभ अवसर पर हमारा यही प्रयास रहता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी भी किसी भी शुभ अवसर पर एक पौधारोपण और एक दान अवश्य करें। युवा टीम उमरिया की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को भी इस युवा टीम के साथ जुड़ना चाहिए और जुड़कर एक सेवा भाव की ओर कार्य करना चाहिए। जिस प्रकार युवा टीम निस्वार्थ भाव से प्रतिदिन लोगों की सेवा व शासन की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का पूरी निष्ठा से करते हैं। उसके साथ-साथ किसी का भी जन्मदिन या अन्य पुण्यतिथि या जयंती होती है तो युवाओं की इस टोली के द्वारा पौधारोपण कराकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाता है। इस सेवा कार्य में युवा टीम से हिमांशु तिवारी,खुसी सेन,अमृता सिंह राजपूत, शिखा बर्मन, प्रदीप राय, वैष्णवी बर्मन सौरभ पांडेय, एवं सभी का योगदान रहा।