नर्मदा परिक्रमा करते हुए समर्थ सतगुरु भैया जी सरकार पहुंचे अमरकंटक,नर्मदा तट रामघाट में 300 दीप प्रज्वलन में  मंत्री प्रहलाद पटेल भी हुए सम्मिलित 

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में उत्तर तट से नर्मदा परिक्रमा करते हुए अखंड निराहार महाव्रत साधक समर्थ सतगुरु भैया जी सरकार आज पहुंचे  अमरकंटक । उनके साथ लगभग हजार परिक्रमा वासी साथ चल रहे है । प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होंने ओंकारेश्वर से 15 नवंबर 2024 से पैदल यात्रा प्रारंभ किया गया था जो आज शनिवार 15/02/2025 को अमरकंटक पहुंच मृत्युंजय आश्रम में सभी परिक्रमावासी विश्राम किए हुए है । यह पैदल नर्मदा परिक्रमा अमरकंटक से तट परिवर्तन कर आगे चलते हुए यह 28 मार्च 2025 को ओंकारेश्वर में पूर्ण हो जाएगी । 
शनिवार शाम नर्मदा तट रामघाट में लगभग 300 दीप प्रज्वलन बाद मां नर्मदा जी की पूजन किया गया । भैया जी सरकार के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल जी भी साथ उपस्थित रहे । नर्मदा पूजन के  मंत्रोच्चार में नर्मदा मंदिर के पुजारी पंडित उमेश द्विवेदी , पंडित रूपेश द्विवेदी , धनेश द्विवेदी , धर्मेंद्र द्विवेदी , हर्ष द्विवेदी , श्रीयंक द्विवेदी उपस्थित रहे । भैया जी सरकार के नर्मदा परिक्रमा वासियों साथ चल रहे सबकी व्यवस्था में खास तौर से मोनू तोमर , वेदांश तिवारी के अलावा अमरकंटक क्षेत्र की सेवा में शिवलाल नायक अनूपपुर , अमरकंटक से विकाश चंदेल , हरीश धुर्वे , ओमप्रकाश नायक आदि भक्तों ने सेवा प्रदान कर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया । आगे आगे सेवाओं में भक्तों द्वारा हर ठहराव पर सेवा कार्य करते हुए यह टोली परिक्रमावासी आगे की ओर बढ़ती चलेगी । प्रणाम नर्मदा युवा संघ अमरकंटक द्वारा दादा गुरु आगमन पर अपनी उपस्थिति प्रदान की ।