अमरकंटक में नौतपा के पांचवें दिन आधे घंटे की झमाझम बारिश ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय 

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल में नौतपा के पांचवें दिन ढाई से तीन के बीच  आधे घंटे की बहुत तेज झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक आ गई है । 5 दिनों के नौतपा में तीन दिनों की बारिश हो चुकी है कभी रिमझिम रिमझिम ,  बूंदाबांदी की वर्षा तो कभी तेज बारिश ने नौतपा की तपन नहीं होने दी और मौसम इससे सुहाना ,  खुशनुमा स बना रहा । जैसा की उम्मीद की जा रही थी नौतपा में तेज गर्मी पड़ेगी लेकिन उसके विपरीत लगभग पूरे माह भर से प्रत्येक दिनों ही बारिश हो जा रही है । फल स्वरुप गर्मी का एहसास नहीं हो रहा । आज सुबह से हल्की उमस भरी गर्मी महसूस हो रही थी लेकिन काले काले बादलों ने उमड़ घुमड़  कर  बहुत तेज बारिश कर दी ।  इसका पर्यटक , तीर्थ यात्रियों , भक्त , श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद लिया । 
 वर्षा होने से मंदिर के सामने बैठे भिखारी एवं यात्री आनन फानन में छाता लगाते हुए आते जाते दिखे ।  
उल्लेखनीय है कि विगत एक माह से लगभग वर्षा  होते रहने के चलते कुआ तालाब एवं बोर का जलस्तर ज्यादा नीचे नहीं गिर पाया है इससे पेयजल आपूर्ति की ज्यादा समस्या नहीं हो रही ।