खबर बनाने वाले स्वयं खबर बने 
अमरकंटक  / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में चल रहे राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के एनएसएस अधिकारी डॉ. मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन , उच्च शिक्षा विभाग , राज्य स्तर रासेयो (प्रकोष्ठ) भोपाल द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर अमरकंटक के तृतीय दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में खबर बनाने वाले पत्रकार गण स्वयं आज खबर बनें । शिविर के तृतीय दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार धनंजय तिवारी , साथ ही the Hitawada, विंध्यसत्ता,दैनिक समय,ग्लोबल टुडे के संवाददाता श्रवण कुमार उपाध्याय , पत्रिका अखबार के पत्रकार सोमू दुबे एवं बीएसपी 24 न्यूज के  बिपुल बर्मन उपस्थित रहें । 

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्वलित कर युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के  प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । राज्य एनएसएस अधिकारी एवं कार्यक्रम संचालक राहुल सिंह परिहार द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ , शाल और श्रीफल के द्वारा स्वागत किया गया । 

इस अवसर पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि आज इस रासेयो शिविर में खबर बनाने वाले आज स्वयं खबर बन गए । उन्होंने कहा कि पत्रकारगण  रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर जन जागरूकता का कार्य करते हैं । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नई दुनिया के  वरिष्ठ पत्रकार धनंजय तिवारी ने कहा कि इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर हम पत्रकारगण अत्यन्त प्रसन्न है । इस राज्य स्तर शिविर में प्रदेश के कोने कोने से आने वाले 600 स्वयंसेवकों को  नेतृत्व के प्रशिक्षण के साथ व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है । सांस्कृतिक संध्या ने स्वयंसेवकों द्वारा एक से बढ़कर अनेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई ।

सांस्कृतिक संध्या में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्वयंसेवकों द्वारा जनजातीय लोक नृत्य, लोक गीत, नुक्कड़ नाटक व कविता वाचन आदि मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिनकी अतिथि के रूप में पधारें पत्रकार गण द्वारा खूब सराहना की गई।