पशु तस्करी में शामिल मो0 वाजिद को क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने एसोसिएशन से वाजिद को किया निष्कासित

पशु तस्करी में शामिल मो0 वाजिद को क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने एसोसिएशन से वाजिद को किया निष्कासित
अनूपपुर - जिले में पशु तस्करी के पर्याय बन चुके बल्लू पशु तस्कर और उसका भाई वाजिद लगातार जिले में पशु तस्करी को अंजाम दे रहे है जी पर हाल ही में जांच के दौरान इनके माकान से गौ मांश के साथ साथ पिस्टल बरामद हुई थी जिसके बाद से लागातर प्रशासन इन पर कार्यवाही करने में जुटा हुआ है दूसरी तरफ ये दोनों पशु तस्कर लगातार फरार चल रहे है इन पशु तस्करों में वाजिद कुछ गाड़िया खरीद कर कोयले में चलवाने का काम महज अपने इस पशु तस्करी के काले कारोबार को छुपाने के लिए कर रहा था और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सदस्यता ले कर अंदर ही अंदर पशु तस्करी में लगा हुआ था जैसे ही क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष रामजी मिश्रा रिंकू ने जैसे ही मोहम्मद वाजिद के काले कारनामो की जानकारी लगी तत्काल ही एसोसिएशन की सदस्यता से बाहर करते हुए क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है