पशु तस्करी में शामिल आमंडण्ड मुंडा निवासी देवनाथ उर्फ पप्पू rk expose के हाँथ लगे सबूत,दो दिन पहले चालीस मवेशियों की हुई तस्करी 
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में पशु तस्करी का मकड़ जाल ऐसा फैला हुआ है जो जिले को घुन की तरह खा रहा है और इस तस्करी पर रोक नही लग पा रही ताजा मामले में हमारे हाँथ कुछ रसीद हाँथ लगी है ये वो रसीदें है जिनकी आड़ में पशु तस्करी अब भी अनूपपुर जिले में अनवरत जारी है,अब इस पशु तस्करी में नए नाम की आमद हो गई है दरसल ग्राम पंचायत झाबर छत्तीसगढ़ से रसीद क्रमांक 591 में देवनाथ उर्फ पप्पू पिता  पारसनाथ राठौर निवासी आमंडण्ड मुंडा का रहने वाला व्यक्ति 10 मई को 23500 के हिसाब से 4 नग मवेशी खरीदे साथ ही रसीद क्रमांक 590 में 4 नग उसी दिन 23500 के हिसाब से चार नग और लिए बांकी कुछ रसीद इनके साथियों के नाम पर कटी है ये सभी मवेशी छत्तीसगढ़  से हांक कर अनूपपुर जिले में लाये गये थे उसके बाद चोलना के रास्ते से इन्हें तस्करी के अड्डे तक पहुंचाया गया जहां से इनकी तस्करी हो गई,और सूत्र बताते है कि पप्पू उर्फ पारसनाथ पुराना पशु तस्कर है अब इन लोगों के द्वारा लगातार इस तरह की रशीद काट कर पशु तस्करी को वैध बनाने का काम भी चल रहा है,अब सवाल तो प्रशासन पर भी उठ रहा है कि आखिर जिले में चल रही पशु तस्करी पर कब रोक लगेगी और दो दो मंत्रियों के कहने के बावजूद जिले में पशु तस्करी का न रुकना बताता है कि पशु तस्करों के सामने सब कोई नतमस्तक है चाहे वो मंत्री का निर्देश हो या प्रभारी मंत्री का वो बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि हमे नही जानकारी है आपके माध्यम से समाचारों के माध्यम से पता चला है और हमने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बुलाया है जहां इस पशु तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए जायेंगे पर प्रभारी मंत्री ने क्या निर्देश दिए और प्रशासन ने क्या निर्देश सुने ये तो नही पता चल पाया पर धरातल में हालात जस के तस बने हुए है अब आखिर जब सब को पता है और रोक नही लग रही पशु तस्करी पर तो आखिर जिले में बचता कौन है जिससे ये उम्मीद की जा सके कि पशु तस्करी में रोक लगेगी अब ये तो जिले में असंभव सा शब्द हो गया है कि पशु तस्करी पर रोक लगेगी चूंकि अब तक बल्लू और वाजिद का न पकड़ा जाना इस बात का सबूत है कि पशु तस्कर कितने रसूख वाले है,दूसरी तरफ पप्पू उर्फ पारसनाथ के कॉल डिटेल उसकी लोकेशन कब कहाँ कहाँ रही और किस किस के टच में ये व्यक्ति विगत तीन वर्षों से रहा जांच करनी चाहिए ताकि किन किन पशु तस्करों से इसके संबंध थे या वर्तमान में है इसकी जांच होनी चाहिए ताकि खुलासा हो सके कि आखिर कौन से बड़े पशु तस्कर है जिनके लिए यह व्यक्ति काम करता आ रहा है