पांचवी, आठवीं की बोर्ड परीक्षा में अनूपपुर जिले को मिली बड़ी उपलब्धि @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

पांचवी, आठवीं की बोर्ड परीक्षा में अनूपपुर जिले को मिली बड़ी उपलब्धि
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर । मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं, 8वीं रिजल्ट जारी हो गया है। दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों ने अनूपपुर जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करा कर प्रदेश में टॉप टेन में नाम दर्ज करा जिले को गर्ववन्वित किया है | इन दोनों परीक्षाओं में जिले से करीब 26534 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमे से करीब 25731 विद्यार्थी पास हुए | अनूपपुर जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा 5 वीं में चौथा व कक्षा 8 वीं में पांचवां स्थान किया प्राप्त 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 13 मार्च और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 से 14 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित कक्षा 5 वीं और 8 वीं के बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए हैं। कक्षा 5 वीं में अनूपपुर जिले में 12 हजार 78 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 11 हजार 833 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिले का परीक्षा परिणाम 97.97 प्रतिशत रहा। कक्षा 5 वीं में अनूपपुर जिले ने प्रदेष स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 8 वीं की परीक्षा में 11 हजार 248 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 10 हजार 793 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 95.95 रहा। कक्षा 8 वीं में प्रदेश स्तर पर अनूपपुर जिले ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है।