बांदा: भंडारे में प्रसाद खाने जा रही पांच महिलाओ के ऊपर ट्रैक्टर पलटा, दो की मौके पर हुई मौत तीन घायल, लकड़ी से लदा था ट्रैक्टर,- रिपोर्ट @अजय यादव बांदा

बांदा: भंडारे में प्रसाद खाने जा रही पांच महिलाओ के ऊपर ट्रैक्टर पलटा, दो की मौके पर हुई मौत तीन घायल, लकड़ी से लदा था ट्रैक्टर,- रिपोर्ट @अजय यादव बांदा
बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां पर सोमवार की शाम छतरपुर जिले के बदौरा गांव निवासी कमला अपनी भतीजी अर्चना की 7 फरवरी को हुई शादी में शिरकत करने अपने मायके जसपुरा गांव आई थी ,वह अपनी पड़ोस की भाभी छोटी व छोटी की पुत्री ज्योति के साथ गांव की अन्य महिलाएं गंगा व मुराद के साथ गांव के करीब आधा किलोमीटर दूर बरम बाबा स्थान में श्रीमद् भागवत कथा की समाप्ति पर हो रहे भंडारे पर शिरकत करने के लिए सोमवार को देर शाम पैदल जा रही थी इसी दौरान पैलानी से भरुवा की ओर जा रहा लकड़ी से भरा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया ,जिससे यह पांचो ट्रैक्टर के नीचे दब गई । इस हादसे में कमला व गंगा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही घायल मुरादा ,छोटी व ज्योति को गांव वालों ने सीएससी पहुंचाया जहां उनकी हालत नाजुक देख कर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर कर दिया, जहां जिला अस्पताल बांदा ट्रामा सेंटर में घायलों का इलाज चल रहा है। वही घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पैलानी एसडीम शशि भूषण मिश्रा तहसीलदार विकास पांडे ,नायब तहसीलदार वेद प्रकाश ,थाना जसपुरा प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत पैलानी,आदि थाना प्रभारी पहुंचे।