भगवा पार्टी  के कार्यलय मंत्री ने अनूपपुर जिले में पार्टी की सदस्यता हेतु मतदाताओं से की अपील
अनूपपुर। भगवा पार्टी  के अनूपपुर जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के निर्देशानुसार कार्यालय मंत्री संदीप गर्ग ने एक अपील जारी कर अनूपपुर के मतदाताओं से पार्टी में जुड़ने के लिए आवाह्न किया है । गर्ग ने कहा कि पार्टी से जुड़ने के लिए अनूपपुर सामतपुर मढ़पा तालाब  शिव मंदिर के सामने स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं,इसके अलावा पार्टी की वेबसाइट में लॉगिन कर पार्टी से जुड़ सकते है। जो युवा 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर रहे हैं और जो पूर्ण कर चुके है । उनको भगवा पार्टी की सनातनी सांस्कृतिक विचारधारा से जुड़ कर  संगठन  को मजबूत बनाना होगा ,मप्र की जनता के लिए  भगवा पार्टी एक नए और बेहतर विकल्प के रूप में मिली है। खुशी की बात यह है कि जिले  के कई साथी भगवा पार्टी से जुड़ रहे हैं ,कई लोग पार्टी को लेकर  काफी उत्सुक भी नजर आ रहे हैं। भगवा पार्टी से जुड़कर राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं।