तीन दिनों में एक लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग बनाए गए ,,पंडित अतुल बापट,अगले साल पार्थिव शिवलिंग कार्यक्रम पांच दिन का होगा इस साल तीन दिन पार्थिव शिवलिंग बनाए गए  ,,महामंडलेश्वर ,  रामगोपाल दास जी महाराज


मुंगावली | नगर परिषद ग्राउंड के पास स्थित नगर महादेव मंदिर के पास तीन दिन तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण में लाख से अधिक शिवलिंग भक्तो द्वारा किए गए बता दे कि मारुती प्लाज़ा के पास पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण आयोजन चल रहा था जिसका आज विधि विद्यान से समापन किया गया ।इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिसा लिया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ था ओर आज रविवार को हवन पूजन पूर्ण आहुति दे कर समापन किया गया,, जिसमें प्रातः 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक शिवलिंगों का निर्माण किया जा रहा है।  इसके बाद 3 बजे तक बनाए गए कर्म कांडी ब्राहम्णों द्वारा  शिवलिंगों का अभिषेक व पूर्ण आहूति दी जाती थी। यह कार्य मल्हारगढ़  में बड़े मंदिर के महामंडलेश्वर रामगोपाल दास जी 
के  मार्ग दर्शन में किया गया हैं, यह  पुनीत कार्य का आयोजन पंडित आशीष पालीवाल द्वारा किया गया था । इस कार्य में आचार्य पंडित अतुल वापट, ज्योतिष भास्कर एवम शास्त्री पं अतुल समाधिया , एवं चंदशेखर पांडे द्वारा  पार्थिव शिवलिंगों का पूजन अभिषेक विधि विधान से किया जा रहा है उल्लेखनीय रहे कि पंडित आशीष पालीवाल द्वारा सामाजिक अनुष्ठान कराते रहते है पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे है और शिवलिंग निर्माण कराया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन पर मल्हारगढ़ के बड़े मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर रामगोपाल दास जी महाराज के द्वारा पंडित आशीष पालीवाल के द्वारा इस किए हुए पुनीत कार्य को भाव भव्यता के साथ समापन किया गया तो पार्थिव शिवलिंग के निर्माण सावन माह में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सर्वोत्तम माना गया है जिसमें बताया महामंडलेश्वर के द्वारा की आप भोलेनाथ को सिर्फ एक लोटे जल या उनके सामने सर को झुका कर प्रणाम कर ने से ही वह खुश हो जाते हैं तो यह तो पार्थिव शिवलिंग निर्माण हुए हैं सावन माह में इनके  द्वारा शिवलिंग निर्माण कराया गया है यह इस साल 3 दिन का हुआ है अगले साल से 5 दोनों का पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम भव्यता से किया जाएगा पिछले kuchh दिनों पहले हमारे लिए कावड़ यात्रा समिति वाले आमंत्रित करने के लिए गए थे हमने कहा कि सावन माह का चल रहा है तो इसमें शिव जी का निर्माण हो तो अति उत्तम रहेगा और पुण्य प्रदान करता है यहां आकर देखा कि हमारी माताए और बहने शिवलिंग निर्माण में पुण्य की भागी बनी हुई हैं इन्हीं की भक्ति और शक्ति से यह पृथ्वी टिकी हुई है इन्हीं सभी के पुण्य उपवास से यह जो कार्यक्रम किया है, अगले साल से हम इनके लिए निराश नहीं करेंगे क्योंकि इस साल यह जो कार्यक्रम तीन दिन का किया है अगले साल हम सब मिलकर 5 दिन का करेंगे क्योंकि देवों के देव महादेव होते हैं इन्हीं में सभी देवों का वास होता है ब्रह्मा विष्णु महेश एक साथ होते है जिसमे आशीष पालीवाल के द्वारा कहा कि भगवान तो साक्षात तो नही आ पाते गुरु की की द्वारा आदेेश दिलवा दिया था जिसमें यह कम आवश्यक रूप से करना है गुरु ने कहा की करना है तो करना है जिसमें आप सभी के द्वारा शामिल रहकर भव्य आयोजन किया इसका श्रेय महामंडलेश्वर जी को जाता है आदेश को उनकी इस कार्यक्रम में उपस्थिति को हमारे लिए सत्कार की साथ उनका आशीर्वाद रहें इनकी मार्गदर्शन में हम धार्मिक कार्य करते रहे वही कार्यक्रम की अंतिम दिवस पर प्रसादी वितरण किया गया  भक्तों की भीड़ इतनी अधित रही की शाम 6:00 के बाद तक यह आयोजन चला रहा जिसके बाद सभी शिवलिंग जी की अभिषेक के बाद भुजरियां तालाब पर इनका विसर्जन किया गया जो ढोल नगाड़ा के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए भुजरिया तालाब पहुंचे और इनका विसर्जन किया गया विसर्जन के जाते समय नगर में भोला बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा नगर